पटना तक महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों ने कहा–ऐसा खौफनाक मंजर पहले नहीं देखा!

Earthquake In India: नेपाल में शुक्रवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। झटके भारत के बिहार, सिलीगुड़ी और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किए गए। जिसके बाद खौफजदा लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

Earthquake In India: राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने पुष्टि की कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 65 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंडा में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 2:51 बजे आया, जिससे नेपाल के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में दहशत फैल गई। शुक्रवार को आए भूकंप के प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, नुकसान या हताहतों की कोई खबर नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पटना, सिक्किम और दार्जिलिंग में इमारतें और छत के पंखे हिलते हुए दिखाई दिए हैं।

नेपाल में लगातार आ रहे भूकंप

नेपाल में बीते कुछ महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं जिससे लोगों में चिंता बढ़ रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल बढ़ने की वजह से इस तरह के झटके आ रहे हैं. हालांकि इस बार किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है फिर भी भूकंप से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

वहीं, भारत और तिब्बत के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की जानकारी दी। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या किसी बड़ी जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

ये भी पढ़े…

भूकंप के झटकों ने नींद में दहला दिया! क्यों इतना डोल रही धरती!

इस बीच, रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया है, जिसका केंद्र पाकिस्तान था। पाकिस्तान में भूकंप शुक्रवार सुबह करीब 5:14 बजे आया। यह भूकंप नेपाल तक ही सीमित नहीं था।

बता दें कि नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है, जहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है। साल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें 9,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और दस लाख से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई थीं। वहीं, अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को संभावित आफ्टरशॉक के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि प्रमुख भूकंपीय घटनाओं के बाद झटके आना आम बात है।

नेपाल की आपदा प्रतिक्रिया टीमें स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही हैं और आकलन जारी रहने पर आगे के अपडेट की उम्मीद है।वहीं, जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस ने भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की है, जो 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर रिकॉर्ड किया गया है।

ये भी पढ़े…

Tablet Market ने किया कमाल… 2024 में 42 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल

Back to top button