
Ecuador Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली इक्वाडोर और पेरू की धरती
Ecuador Earthquake: इक्वाडोर और उत्तरी पेरू के एक तटीय क्षेत्र में शनिवार दोपहर आए शक्तिशाली भूकंप से 15 लोगों की मौत हो गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप के तेज झटके से कई घरों, स्कूलों और हॉस्पिटल की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने एक ट्वीट में कहा कि आपातकालीन टीमें प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में जुटी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गुयास प्रांत के बालाओ शहर से लगभग 10 किलोमीटर (6.2 मील) की दूरी पर 66.4 किमी (41.3 मील) की गहराई पर था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि भूकंप से कम से कम 126 लोग घायल हुए हैं।