Ecuador: संकट में इक्वाडोर, जेल से फरार अपराधी ने लाइव शो से किया जंग का ऐलान

इक्वाडोर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक टीवी स्टूडियो के लाइव प्रोग्राम में कुछ बंदूकधारी घुस आए और लोगों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया. जिस समय यह घटना हुई, उस समय चैनल लाइव कार्यक्रम कर रहा था. कार्यक्रम दौरान लाइव टीवी पर ही गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं. इस दौरान बंदूकधारियों ने कर्मचारियों को फर्श पर लेटने के लिए मजबूर किया, वहीं एक बंदूकधारी को एक कर्मचारी के सिर पर बंदूक तानकर उसे धमकाते हुए देखा गया.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

इक्वाडोर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जेल से देश का सबसे खतरनाक कैदी फरार हो गया है जिसके बाद पुर देश में हड़कंप मचा हुआ है। कैदी के जेल से फरार होने के बाद कुछ नकाबपोश बंदूकधारी एक टीवी स्टूडियो में घुस आये जिन्हे लाइव प्रसारण में देखा जा सकता है।
ये तस्वीर मंगलवार देर शाम की है, जब बंदूकों और विस्फोटकों के साथ नकाबपोशों ने इक्वाडोर के टेलीविज़न चैनल टीसी के लाइव प्रसारण को बाधित कर दिया। देश के सबसे खतरनाक अपराधी और गैंग लीडर एडोल्फो मैसियास विलमर के फरार होने के बाद इक्वाडोर में हड़कंप मचा हुआ है।

इमरजेंसी के बाद इक्वाडोर में बिगड़े हालात

ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने इमरजेंसी की घोषणा की है. इसके बाद से देश में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं. देश में सात पुलिसकर्मियों का अपहरण भी हो चुका है.

नोबोआ देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक के बेटे हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति का पद संभाला था. उन्होंने नशे को खत्म करने का वादा किया था. उन्होंने सोमवार को 60 दिन की इमरजेंसी का ऐलान किया था.

हाल ही में जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के भागने की कई घटनाएं सामने आईं हैं. इनमें लॉस कोनेरोस क्रिमिनल गैंग के अपराधी अडोल्फो मैशियास के जेल से भागने के बाद इमरजेंसी का ऐलान किया गया है. उसे 34 साल की सजा सुनाई गई थी. 

मंगलवार को राष्ट्रपति नोवोआ ने आपराधिक गैंग के साथ आतंकवादी संगठन के तौर पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने सुरक्षाबलों को इन गैंग्स को खत्म करने का आदेश दिया है.

पुलिस ने बताया कि नाइट शिफ्ट में काम करने वाले तीन पुलिसकर्मियों का मचाला शहर में अपहरण कर लिया गया है. जबकि, एक पुलिसकर्मी का अपहरण क्विटो में हुआ है. बाकी तीन पुलिसकर्मियों को बम धमाके के बाद लॉस रियोस से किडनैप कर लिया गया.

इमरजेंसी के ऐलान और अडोल्फो मैशियास के जेल से भागने के बाद देशभर में कई जगह विस्फोट होने की घटनाएं भी सामने आईं हैं. पुलिस ने बताया कि एस्मेरेल्डास और लॉस रियोस में विस्फोट की घटनाएं हुईं हैं. कुएनका में भी मेयर ऑफिस के बाहर एक विस्फोट हुआ है. जबकि, गुआयाकिल में भी अटॉर्नी जनरल के ऑफिस के बाहर एक विस्फोट किया गया है. लोजा और मचाला में भी धमाकों की खबर है.

हालांकि, अभी तक अधिकारियों ने इन विस्फोट के पीछे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी है. और न ही अभी तक किसी भी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.

Back to top button