आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, अमानतुल्लाह खान मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार
Amanatullah Khan Arrested: लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वक्फ बोर्ड घोटाले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अमानतुल्लाह खान सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी ठुकराए जाने के बाद अदालत के आदेश पर पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए थे।
आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा कि केंद्र सरकार ऑपरेशन लोटस में जुट गई है। मंत्रियों, विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। अमानतुल्लाह के खिलाफ ईडी की ओर से बेबुनियाद मामला बनाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में खान की अध्यक्षता के दौरान हुईं कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में आप विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने से पिछले सप्ताह इनकार कर दिया था जिसके बाद अब उनसे यह पूछताछ हुई है। शीर्ष अदालत ने उन्हें 18 अप्रैल को जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था।
नियमों का पालन किया
ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले उन्होंने पत्रकारों के सामने दावा किया कि जब वह वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उन्होंने नियमों का पालन किया और कानूनी राय लेने के बाद और 2013 में आए नए अधिनियम (बोर्ड के लिए) के अनुसार कार्य किया। खान के खिलाफ धन शोधन का मामला सीबीआई की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतों से संबंधित है।
ईडी का दावा
ईडी ने दावा किया है कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के माध्यम से बड़ी रकम नकद में अर्जित की और अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने के लिए उस रकम का निवेश किया। ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया था कि छापे के दौरान कई आपराधिक सामग्री जब्त की गई।
क्या है आरोप
ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया था कि वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती हुई और खान की अध्यक्षता (2018-2022) के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर खान ने अवैध तरीके से लाभ कमाया। ईडी ने कहा कि खान ने उक्त आपराधिक गतिविधियों से नकद में बड़ी रकम अर्जित की और इस नकद राशि को अपने सहयोगियों के नाम पर दिल्ली में विभिन्न अचल संपत्तियों की खरीद में निवेश किया। इसमें कहा गया था कि छापे के दौरान कई अपराधिक सामग्री जब्त की गई, जो धनशोधन के मामले में खान की भूमिका का संकेत देती है।