Robert Vadra को ED का दूसरा समन, जमीन से जुड़े सौदे के मामले में होगी पूछताछ

ED Summoned Robert Vadra:  कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दूसरी बार तलब किया। ईडी की ओर से वाड्रा को यह समन जमीन के सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गया।

हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने यह समन जारी किया है। वाड्रा को ईडी ने आज (मंगलवार) ही पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को इस मामले में पहले भी समन भेजा था। जांच एजेंसी ने पिछली बार उन्हें समन भेजकर 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे।

यह पूरा मामला साल 2018 का है। तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुड़गांव के खेरकी दौला थाने में यह केस दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें…

‘Kesari Chapter 2’ के कायल हुए हरदीप सिंह पुरी… लोगों के सामने आएगी सच्चाई और वीरता की ताकत

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी। इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे।

यह भी पढ़ें…

विश्व क्वांटम दिवस पर ITES-Q का पहला संस्करण जारी…इनोवेशन को मिलेगा बढ़ाव

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदी थी। कमर्शियल लाइसेंस पाने के बाद कंपनी ने उसी प्रॉपर्टी को डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था। इसी मामले में ईडी वाड्रा की कंपनी पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें…

हिसार -अयोध्या फ्लाइट को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बोले- अब श्रीराम जी की भूमि के दर्शन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button