अमिताभ की नातिन Navya Naveli Nanda का सपना हुआ पूरा, अब IIM से करेंगी MBA

Navya Naveli Nanda: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का सपना पूरा हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस को दी है।

अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बॉलीवुड स्टारकिड को मिलने वाली लाइमलाइट और पहचान से दूर नव्या नवेली नंदा अपने लिए एक अलग आसमान बना रही हैं। हाल ही में नव्या ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर हर कोई इंप्रेस हो रहा है। उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद में एडमिशन ले लिया है। यहां रहकर वो दो साल के कोर्स के लिए पढ़ाई करेंगी। नव्या ने ये खुशी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

IIM अहमदाबाद में लिया एडमिशन

नव्या नवेली नंदा ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर आईआईएम अहमदाबाद के कैंपस की फोटोज शेयर की हैं। वह इन फोटोज में काफी खुश नजर आ रही हैं। आईआईएम अहमदाबाद देश का टॉप एमबीए कॉलेज है. यहां एडमिशन मिलना आसान नहीं होता है। नव्या नवेली नंदा ने आईआईएम अहमदाबाद के 2 वर्षीय ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजएट प्रोग्राम (BPGP) में एडमिशन लिया है।

नव्या नवेली नंदा ने आईआईएम अहमदाबाद के 2 वर्षीय कोर्स में एडमिशन लिया है. यह फुल टाइम कोर्स है. इसका मतलब है कि नव्या अब दो सालों तक अहमदाबाद में ही रहकर अपना कोर्स पूरा करेंगी. नव्या ने इंस्टाग्राम पर लाइफ का नया अपडेट शेयर किया है. उनके पोस्ट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. उनकी मां श्वेता नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी इस पर कमेंट किया है. वहीं, ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स भारत में रहकर पढ़ाई करने के उनके फैसले की तारीफ कर रहे हैं.

Back to top button