AKTU में अब 12वीं की मेरिट से बीटेक में एडमिशन, छात्रों को मिलेगा फायदा?

Admission in B.Tech: डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में अब CUET, JEE के साथ 12वीं की मेरिट के आधार पर भी छात्रों को बीटेक में प्रवेश मिलेगा।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में अब सीयूईटी, जेईई के साथ इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर भी छात्रों को बीटेक में प्रवेश मिलेगा। बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद में विश्वविद्यालय के फार्मेसी इंस्टीट्यूट और मैनेजमेंट भवन का निर्माण होगा। साथ ही विवि के नए परीक्षा भवन के निर्माण का भी फैसला हुआ। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विद्या परिषद, वित्त समिति और बिल्डिंग समिति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी यानी एकेटीयू शुक्रवार को इस तीन स्तरीय प्रवेश काउंसलिंग से जुड़ा प्रस्ताव कार्य परिषद में लाएगी, जिसपर सदस्यों की सहमति बनने पर उसे सिफारिश के लिए शासन को भेजा जाएगा और मंजूरी मिलने के बाद इस नियम को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया जाएगा.

लास्ट सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन

एकेटीयू में बीटेक पाठ्यक्रम के सातवें सेमेस्टर की 50 फीसदी और आठवें सेमेस्टर की कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन चलाने के फैसले को अंतिम मंजूरी दी गई। इससे अंतिम वर्ष के छात्रों को इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट कार्य, इंडस्ट्री में काम करने और सिविल सर्विसेस, गेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए मदद मिलेगी।

वर्किंग प्रोफेशनल की कक्षाएं शाम को चलेंगी

बैठक में वर्किंग प्रोफेशनल को बीटेक करने की भी सुविधा पर भी बैठक में मुहर लगी। ऐसे लोगों को लेटरल एंट्री की अर्हता के साथ बीटेक में प्रवेश दिया जाएगा। इनकी कक्षाएं शाम को संचालित की जाएंगी। कोर्स पूरा करने के लिए इन्हें एक अतिरिक्त सेमेस्टर की भी पढ़ाई करनी होगी।

अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फिलहाल जेईई मेरिट वाले कैंडिडेट्स को ही वरीयता (प्रीफरेंस) और सीटों की उपलब्धता के आधार पर बीटेक कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. एकेटीयू का नियम कहता है कि अगर इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो कॉलेज 12वीं की मेरिट से सीधे छात्रों का एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन अब यूनिवर्सिटी सीयूईटी की मेरिट से भी एडमिशन लेगी. 12वीं की मेरिट के आधार पर बीटेक में उन्हीं छात्रों को एडमिशन मिलेगा, जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से ये परीक्षा पास की हो।

Back to top button