NEET 2024: नीट में मिला एक और मौका…16 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दी गयी है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स अबतक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे, वे अब 16 मार्च 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 में तय तिथियों में आवेदन नहीं कर पाए है उन स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 16 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी एनटीए के द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गयी है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, NEET 2024 आवेदकों की कुल संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। 

एनईईटी 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि के विस्तार की घोषणा करते हुए, एनटीए ने कहा है, “उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह एक बार का अवसर है, इसलिए उन्हें इसे सावधानी से उपयोग करने की सलाह दी जाती है क्योंकि एनईईटी (यूजी) के लिए आवेदन करने के लिए आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

अब ऐसे अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। पेन -पेपर आधारित नीट यूजी 2024 की परीक्षा पांच मई को दोपहर दो से साढ़े पांच तक आयोजित की जाएगी

एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक…

विदेश के इन 14 शहरों दुबई, अबू धाबी, शारजाह (यूएई), कुवैत शहर (कुवैत), बैंकॉक (थाईलैंड), कोलंबो (श्रीलंका), दोहा (कतर), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलयेशिया), लागोस (नाइजीरिया), मनामा (बहरीन), मस्कट (ओमान), रियाद (सऊदी अरब) और सिंगापुर में भी परीक्षा आयोजित होनी है। इन 14 शहरों में भारतीय मूल के लोगों की संख्या अधिक है। इसी कारण उनकी मांग पर परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि आगे बढ़ाई गई है।

Back to top button