
NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा कल, जानें ड्रेस कोड और डॉक्यूमेंट लिस्ट
NEET UG 2025 Dress Code, Guidelines : नीट यूजी विद्यार्थियों को परीक्षा में पेन लेकर नहीं जाना है। उन्हें सेंटर पर ही पेन दिया जायेगा। 1.30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।
NEET UG 2025 Guidelines: नीट यूजी परीक्षा 4 मई, 2025 (रविवार) को है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कॉम्पिटीशन का लेवल हाई होने की वजह से इसका स्तर भी कठिन रहता है. लाखों की भीड़ में खुद को टॉप रैंक वाली लिस्ट में रखना है तो परीक्षा से 1 दिन पहले ऐसी कोई गलती न करें, जिसका असर आपकी परफॉर्मेंस पर पड़े. नीट यूजी 2025 परीक्षा से 1 रात पहले सभी डॉक्यूमेंट्स और एडमिट कार्ड एक जगह पर निकालकर रख लें. इससे सुबह परेशानी नहीं होगी.
1. नीट ड्रेस कोड (NEET Dress Code)
– नीट देने जा रहे लड़के आधी बाजू की शर्ट या फिर टीशर्ट पहनकर आएं। लंबी बाजू वाले कपड़ों की अनुमति नहीं है।
– ट्राउजर या सिंपल पैंट पहनकर आएं। पैंट में जेब हो सकती है। कई चेनों वाले और बड़े बड़े बटनों वाले कपड़े न पहनें। मैटेलिक आइटम लाने की अनुमति नहीं है इसलिए मेटल बटन वाली जींस पहनकर आने से बचें। किसी भी ड्रेस में मेटल के बटन नहीं होने चाहिए।
– महिलाएं आधी बाजू की कुर्ती या टॉप पहन सकती हैं।
– स्टूडेंट्स को जूते पहनने की अनुमति नहीं है। उन्हें चप्पल या सैंडल पहनने की ही अनुमति है। महिलाएं कम हील वाली सैंडल पहनकर आ सकती हैं।
– जूलरी पहनकर आना भी मना है। सन ग्लासेस, हाथ वाली घड़ी, टोपी पहनकर एग्जाम देने की अनुमति नहीं है।
– हेयर बैंड, कड़ा, ताबीज, बेल्ट, स्कार्फ, अंगूठी, कड़ा, कान के बूंदे, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कमैरी, मेटेलिक आइटम अपने साथ न लाएं।
2. किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लेयरेशन, फोटो आईडी प्रूफ, फ्रिस्किंग के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
3. अगर उम्मीदवार सांस्कृतिक, पारंपरिक ड्रेस, आस्था या धर्म से जुड़ी चीजें पहन रहे हैं, तो उन्हें रिपोर्टिंग समय से कम से कम डेढ़ घंटे पहले यानी दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर तलाशी के लिए रिपोर्ट करना होगा।
NEET UG Guidelines: नीट यूजी परीक्षा केंद्र में क्या ले जाएं?
– उम्मीदवार अपने नीट एडमिट कार्ड के अलावा ऑरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या अन्य कोई फोटो आईडी प्रूफ भी लाएं। एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आएं।
– अटेडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर लाएं। फोटो का बैकग्राउंड सफेद हो। आवेदन पत्र में अपलोड
– एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए परफॉर्मा में पोस्ट कार्ड साइज 4*6 का फोटो लगाएं। इसे एग्जाम हॉल में इनविजिलेटर को देना होगा।
– जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर पोस्टकार्ड आकार (4X6) का फोटो चिपकाया हुआ और एक अन्य पासपोर्ट आकार का फोटो साथ नहीं लाएंगे, उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। फोटो का बैकग्राउंड व्हाइट होना चाहिए।
– उम्मीदवार अपनी एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जा सकते हैं।
5. नीट एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिकलेयरेशन फॉर्म व अंडरटेकिंग फॉर्म भी लाना होगा। यह भरा हुआ होना चाहिए।
NTA ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया
इस बार उसने परीक्षा से पहले इंटरनेट मीडिया पर पेपर लीक की अफवाह फैलाने व छात्रों के साथ ठगी करने का नया दांव चला है। यह बात अलग है कि इस बार अफवाहों की जानकारी मिलते ही एनटीए ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है।
वहीं नीट-यूजी में पिछले साल हुई गड़बडि़यों की जांच कर रही सीबीआई ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है। उसे अभी भी पिछले साल गड़बड़ी करने वालों की तलाश है।