Electric Cars: सस्ती हो गई EV’s कार, इन गाड़ियों पर 1.2 लाख तक की कटौती
इलेक्ट्रिक कारों के दाम हाल के दिनों में घटने से ईवी कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है और वे अब 7 लाख रुपये में एमजी कॉमेट ईवी और 8 लाख रुपये में टाटा टियागो ईवी खरीद सकते हैं। टाटा मोटर्स के साथ ही एमजी मोटर इंडिया और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों के दाम में अच्छी-खासी कटौती की है
टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, टाटा ईवी ने अपने इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों के दाम में 1.2 लाख रुपये तक की भारी कटौती कर दी हैकैलेंडर ईयर 2023 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ग्रोथ ओवरऑल पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट से बहुत ज्यादा बेहतर रही है. पीवी इंडस्ट्री में लगभग 8 परसेंट की पॉजिटिव ग्रोथ देखी गई जबकि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की ग्रोथ लगभग 90% से अधिक रही है. यह ग्रोथ तब हुई जब अधिकतर लोगों को ईवी की कीमतें ICE व्हीकल्स से ज्यादा लगती हैं.
8 लाख से भी सस्ती टाटा टियागो ईवी
टाटा मोटर्स ने इसी हफ्ते अपने दो बेहद पॉपुलर मॉडल नेक्सॉन.ईवी और टियागो.ईवी की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। टियागो.ईवी की कीमतों में 70,000 रुपये तक की कटौती के बाद अब बेस मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, नेक्सॉन.ईवी की कीमत में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती के बाद अब इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल केवल ईवी सेगमेंट में 90 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है।
एक्सयूवी 400 ईवी भी अच्छा विकल्प
आपको बताते चलें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 ईवी के 2023 मॉडल पर ग्राहकों को 4.2 लाख रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं, ऐसे में जो लोग 20 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में अपने लिए अच्छी इलेक्ट्रिक कार देख रहे हैं, उनके लिए काफी सारे विकल्प हैं। बाद बाकी 10 लाख रुपये से कम में भी अच्छे ऑप्शन हैं।
अभी और सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें
टाटा मोटर्स की सब्सिडरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक कारों के दाम में भारी कटौती की घोषणा की है। पिछले कुछ समय में ऐसा ही हुआ है, ईवी की कीमतों में कमी आई है, जो आगे और भी कम हो सकती है. दरअसल, टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएम) के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने इस संबंध में कहा, “बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का बड़ा हिस्सा है. बीते कुछ समय में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है, जो निकट भविष्य में और भी कम हो सकती हैं.जिसके बाद इन दोनों ही ईवी के दाम कम हो जाएंगे और अब टाटा की इलेक्ट्रिक कार खरीदना आसान हो जाएगा
बैटरी सेल की कीमतों में आई नरमी के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन ईवी और टियागो ईवी की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती कर दी. अब नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से जबकि टियागो ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. श्रीवत्स ने कहा, “हमारा मिशन देशभर में ईवी को और ज्यादा एक्सेसिबल बनाकर अपनाने में तेजी लाने का है.”