चिड़िया उड़ाने के बाद Elon Musk को लगा झटका,X नाम से कभी नहीं मिलेगा ट्रेडमार्क!

इलोन मस्क(Elon Musk) ने उड़ाई ट्विटर की चिड़िया लेकिन खुद के उड़ते नजर आ रहे है ! मस्क ने ट्विटर का नाम बदल दिया है लेकिन ऐसा करते उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है.

ट्विटर का डोमेन बदलकर X.com हो गया(इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया)

इलोन मस्क और ट्विटर(twitter) का नाम पिछले दो दिन से काफी ज्यादा चर्चा में है. वजह है मस्क की तरफ से ट्विटर का नाम बदला जाना. वैसे तो मस्क ने कुछ महीने भी ट्विटर का लोगो डॉज से बदला था लेकिन कुछ दिनों में ही ब्लू बर्ड की वापसी हो गई थी. हालांकि इस बार मामला थोड़ा सीरियस लगता है.

अब ट्विटर का डोमेन बदलकर X.com हो गया है, लोगो बदल गया है. मस्क और ट्विटर में काम करने वालों की वेरीफाइड प्रोफाइल में कंपनी के बैज की जगह X लिखा दिख रहा है. साथ ही साथ मस्क ने X कॉर्पोरेशन नाम से कंपनी भी रजिस्टर करवा दी है. इन तमाम चीजों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अबकी बार पुरानी चिड़िया की वापसी नहीं होगी.

वहीं X.com के लिए भी इलोन मस्क ने 2017 से ही डोमेन खरीद रखा था. फिर भी कंपनी से जुड़ी एक जरूरी बात मस्क के दिमाग में नहीं आई, वो है ट्रेडमार्क. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इलोन मस्क को 𝕏 कैरेक्टर के लिए ट्रेडमार्क कभी भी नहीं मिलेगा.

सूत्र-सोशल मीडिया रिपोर्ट्स

नहीं मिलेगा X शब्द को ट्रेडमार्क

ट्विटर का नया लोगो आने के बाद प्लेटफॉर्म पर कई ट्वीट किए गए, जिनमें 𝕏 कैरेक्टर को ट्रेडमार्क मिलने की बातों पर शंका जताई गई. इस मामले को क्लियर करने के लिए हमने एक्सपर्ट अभिषेक रस्तोगी से बात की, जो पेशे से वकील हैं. अभिषेक रस्तोगी के मुताबिक, 𝕏 कैरेक्टर पर ट्रेडमार्क नहीं पाया जा सकता है, क्योंकि ये यूनीकोड लेटर है. ये बिलकुल वैसा ही है जैसे कोई नंबर 5 पर अपना हक जताने लगे. किसी भी कैरेक्टर को ट्रेडमार्क कर पाना असंभव है.

क्रेडिट-सोशल मीडिया

यूनीकोड कैरेक्टर है X

यूनीकोड एक खास नंबर होता है, जो हर कैरेक्टर को फिक्स वैल्यू देता है और अलग-अलग भाषाओं में भी इसकी वैल्यू नहीं बदलती है. इसी तरह से 𝕏 की यूनीकोड वैल्यू है- U+1D54F. वहीं x की वैल्यू U+1D569 है. बेसिकली इस तरह ही चीजें कोडिंग के वक्त मैटर करती हैं. कुल मिलाकर मस्क ट्विटर के लिए नया नाम चुनने में गच्चा खा गए हैं.

क्रेडिट-सोशल मीडिया

पहले ही इलोन मस्क ने ट्विटर के ब्लू वर्ड लोगो को डॉजकॉइन वाले कुत्ते की तस्वीर से रिप्लेस किया था. इसके कुछ दिनों बाद ही पुराना लोगो वापस आ गया. इन वजहों से मस्क के कहे और किए पर लोगों ने ध्यान देना ही छोड़ दिया है. आलम यह है कि मस्क पहले ट्वीट करते हैं और फिर कंपनी का लोगो बदल देते हैं. ट्विटर की कमान संभालने के बाद से मस्क ने प्लेटफॉर्म की सूरत-सीरत सब बदल दी है. और ये कारनामे भी अजीबोगरीब तरीके से किए गए हैं. ऐसा लगता है मानो मस्क सिर्फ ट्विटर से पैसा कमाना चाहते हैं.

नकल कर रहे हैं मस्क

We Chat इलोन मस्क ने We Chat को कॉपी करने की तैयारी कर ली है. ये चाइनीज सुपर ऐप है, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी सर्विस देता है. यहां यूजर्स को टिकट बुकिंग, पेमेंट सर्विस, सोशल मीडिया, गेमिंग और यूटिलिटी सर्विस मिल जाती है. मस्क भी X को कुछ ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जहां सोशल मीडिया के अलावा दूसरी सर्विस मिल जाएं और इसका हिंट वो पहले भी दे चुके हैं.

Back to top button