अजूबा होगा Elon Musk का Pi Phone… जेब में रखते ही चार्ज हो जायेगा मोबाइल
Tesla Smartphone: डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने को लेकर एलन मस्क अभी सुर्खियों में बने ही थे कि अब वे स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सहित दूसरे सोशल मीडिया हैंडल पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि, मस्क इस साल के आखिर में सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बिना सिम के इंटरनेट भी चलेगा। हालांकि, एलन मस्क या उनकी कंपनी की ओर से फिलहाल कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन खास तौर पर अपने अनोखे फीचर्स के लिए चर्चा में है, जो किसी भी अन्य मोबाइल फोन कंपनी जैसे एप्पल और सैमसंग में नहीं मिलते। टेस्ला पाई के दो प्रमुख फीचर्स ऐसे हैं जो स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा धमाका कर सकते हैं।
2024 के आखिर में लॉन्च होगा फोन
सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर यूजर दावा कर रहे हैं कि, मस्क इस साल के आखिर में सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बिना सिम के इंटरनेट भी चलेगा। इसका मतलब है कि, इस स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाने के लिए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
इसके साथ ही कुछ यूजर्स का दावा है कि, टेस्ला का पहला स्मार्टफोन में न्यूरालिंक (Neuralink) नामक ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी भी शामिल हो सकती है, जो दिमाग से सीधी कम्यूनिकेशन की सुविधा देगी। मस्क की Neuralink कंपनी इस प्रकार के न्यूरोन इम्प्लांट्स पर काम कर रही है, जिससे उपयोगकर्ता फोन को विचारों से नियंत्रित कर सकेंगे। यह बात अलग है कि एलन मस्क की न्यूरालिंक की तमाम टेक्नोलॉजी शुरुआती स्तर पर है।
Elon Musk is launching Tesla Pi mobile phone at the end of 2024, this mobile phone has two such features which are not available in any mobile company.
— Amit Tomar (@AmitNationlist) November 3, 2024
1. This mobile does not need charging, it gets charged automatically with sunlight, it will keep charging even if it is in your… pic.twitter.com/CBmPnzIIfG
इस मोबाइल को चार्जिंग की जरूरत नहीं
टेस्ला पाई का पहला और सबसे खास फीचर यह है कि इसे चार्जिंग की जरूरत नहीं होगी। इस फोन में सोलर चार्जिंग की सुविधा होगी, जिससे यह सूरज की रोशनी से अपने आप चार्ज हो जाएगा। यदि यह आपकी जेब में भी है, तब भी यह चार्ज होता रहेगा। इस तरह यह फोन पूरी तरह से ऊर्जा के लिए सूरज की रोशनी पर निर्भर रहेगा, जिससे चार्जिंग के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
बिना इंटरनेट कनेक्शन के काम करेगा
टेस्ला पाई में दूसरी अनोखी खासियत है कि इसे किसी बाहरी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह टेस्ला के इंटरनेट स्टारलिंक सैटेलाइट के माध्यम से काम करेगा। स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिए यह फोन सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा। इसका मतलब यह है कि आप जहां भी होंगे, चाहे रेगिस्तान हो, समुद्र हो या चांद, टेस्ला पाई में इंटरनेट हमेशा उपलब्ध रहेगा।
कंपनी की ओर से कोई अनाउंसमेंट नहीं
बता दें कि, टेस्ला के स्मार्टफोन को लेकर एलन मस्क या उनकी कंपनी की ओर से फिलहाल कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर किए जाने वाले सारे दावों में सच्चाई नजर नहीं आ रही है।हालांकि, जब भी टेस्ला कोई स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो इसकी जानकारी आफिशियल साइट पर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें…