फिर विवादों में एल्विश यादव, ED ने दर्ज किया केस

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किले काम होने का नाम ही नहीं ले रही। पुलिस के बाद अब ईडी ने यूट्यूबर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है।

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में फंसे मशहूर यू ट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा।

बता दें कि नोएडा पुलिस की ओर से इस केस में पहले ही कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। दाखिल चार्जशीट में एल्विश पर लगे कई आरोपों को नोएडा पुलिस ने सही ठहराया था। 22 मार्च को सूरजपुर कोर्ट से उसे जमानत मिली थी।

विवादों में फिर फंसे एल्विश यादव 
कोबरा कांड केस के बाद एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यूट्यूबर एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं यूट्यूबर की ओर से मामले में अब तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। लेकिन अब ईडी उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। यूट्यूबर का कहना है कि उनकी सक्सेस कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। इसलिये उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है। फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं।  

दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा में सांपों के जहर निकालकर रेव पार्टी करने के कारण गिरफ्तार किया गया था। इस रेव पार्टी में नोएडा पुलिस को सांप और सांप का 20 ML जहर भी मिला था। पिछले साल नवंबर में नोएडा के सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेड के बाद पुलिस ने एक सांप तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। सांप का जहर बेचेन के आरोप में पुलिस ने चार सपेरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

Back to top button