
Viral Video: एल्विश यादव ने दी जान से मारने की धमकी- यूट्यूबर मैक्सटर्न का गंभीर आरोप?
एल्विश यादव को लेकर हाल ही में एक यूट्यूबर ने बड़ा दावा किया है। यूट्यूबर मैक्सटर्न सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है जहां वह बता रहे हैं कि एल्विश ने उन्हें मारा है और जान से मारने की धमकी भी दी है।

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में, मैक्सटर्न ने अपने आधिकारिक एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर एल्विश यादव पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे उनसे हाथापाई की गई है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश यादव एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। मामला की शुरुआत तब हुई जब एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी को क्रिकेट के मैदान में एक साथ देखा गया था। इस पर स्पोर्ट्स इन्फ्लुएंसर सागर ठाकुर ने उन्हें ट्रोल किया था। आइए जानते हैं कि अब मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर क्या आरोप लगाए हैं।
यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न वीडियो में कह रहे है- ‘भाईसाब, जान से मारने की धमकी दे गए हैं। मैं तो अकेला था। एल्विश भाई साथ में बहुत सारे बंदे लाए थे। तो इसका मैं पूरा वीडियो सुबह जल्दी से शेयर करूंगा। सब देखो क्या हुआ। हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है। मैं तो ठीक हूं। बस यहां (होंठ) पर चोट आई है। ये भी 8 लोगों से लड़ने के बाद आए हैं’।
8-10 Elvish’s man vs Maxtern!
— Maxtern (@RealMaxtern) March 7, 2024
Video shubhah daalta kya ladaee hui h ! pic.twitter.com/HsKyrVmREr
मुनव्वर के साथ एल्विश के बॉन्ड पर किया था ट्रोल
कथित तौर पर, हाल ही में सागर ने मुनव्वर और एल्विश की दोस्ती का मजाक उड़ाया था। इस बाद से बिग बॉस ओटीटी 2 विनर नाराज हो गए। हालांकि, मामले पर अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरअसल यूट्यूबर मैक्सटर्न ने एल्विश को ट्रोल करने के लिए उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एलविश यादव और मुनव्वर की प्रेम कहानी’।
Heart felt line by Elvish Bhai ❤️ pic.twitter.com/nmnN6Sgc2Z
— Maxtern (@RealMaxtern) March 7, 2024
बता दें कि इससे पहले मैक्सटर्न ने पहले एल्विश और मुनव्वर फारूकी की फोटो साथ में शेयर की और उसके साथ एल्विश का ही वीडियो शेयर किया जिसमें वह कह रहे हैं कि हर आदमी दोगुला है। तो भाई यही है अपने काम से काम रखो। इस पर फिर एल्विश ने ट्वीट किया है कि भाई तू दिल्ली ही रहता है। सोचा याद दिला दूं। इस पर मैक्सटर्न ने लिखा थैंक्स भाई। इसके बाद मैक्सटर्न ने एक चैट शेयर की है जिसमें एल्विश का नाम दिखाई दे रहा है और वह बता रहे हैं कि कहां मिलेंगे। बस इसके बाद ही मैक्सटर्न ने फिर अपना वीडियो शेयर किया जिसमें लड़ाई की बात कर रहे हैं।