
Elvish Yadav Case: किस्तों पर चल रही एल्विश की लग्जरी लाइफस्टाइल, पिता ने दी सफाई?
Viral Video: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर को लेकर चल रहे विवाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी बीच एल्विश यादव के पिता ने खुलासा किया है कि उनके पास जो गाड़ी है उसकी भी किस्त चल रही है। एल्विश दिखावे के लिए किराए पर लग्जरी गाड़ियां लेता है और फ्लैट्स भी नहीं हैं।

बिग बॉस विनर एल्विश यादव को पिछले हफ्ते सांप के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें लोगों के सामने आ रही है। एल्विश अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जिनके सामने एल्विश अपनी महंगी गाड़ियां दिखाते रहते हैं साथ ही कई फ्लैट्स की बातें भी करते हैं। अब उनके पिता ने मीडिया को बताया है कि उनका बेटा हवाबाजी करता रहा है।
यूट्यूबर को 14 दिन की हिरासत में लिया गया है और अब इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हुई हैं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ”नोएडा पुलिस ने ईश्वर और विनय नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं।”
YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav case | Noida Police arrests two more accused named Ishwar and Vinay. Police investigation intensified after the arrest of Elvish Yadav. Ishwar and Vinay both are residents of Haryana: Noida Police
— ANI (@ANI) March 20, 2024
फेक निकली एल्विश की लग्जरी लाइफ
एल्विश यादव न्यायिक हिरासत हैं। अब एल्विश यादव के माता-पिता ने अपने बेटे को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। इस बीच उनके माता-पिता कई मीडिया हाउसेज को इंटरव्यू देकर बता रहे हैं कि एल्विश यादव के पैरेंट्स ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान दोनों ने अपने बेटे को बेकसूर बताया। इंटरव्यू में एल्विश यादव के पिता ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर फैंस का दिमाग घूम जाने वाला है। एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अक्सर लग्जरी गाड़ियों के साथ नजर आते थे। कभी लंबोर्गिनी तो, कभी बीएमडब्लयू और पोर्शे। इसके अलावा प्रॉपर्टी को लेकर भी फैंस के सामने कई बड़े दावे किए थे।
Video credit-zee newsएल्विश अपनी यूट्यूब वीडियो में हवाबाज़ी दिखाने के लिए पुरानी गाड़ियाँ किराए पर लेता था और उनको अपनी नयी गाड़ी बताता था।
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) March 19, 2024
– रामवतार यादव ( एल्विश यादव के पिता) pic.twitter.com/YjVUnaF60I
मकान लोन पर चल रहा है –
मीडिया हाउस से बातचीत में एल्विश के पिता ने कहा, एक फॉर्च्युनर किस्तों पर है। वीडियो में लेने के लिए दोस्तों की गाड़ी या वीडियो में नई गाड़ियां हायर कर लेते हैं। बच्चे क्या समझ रहे हैं, फॉलोअर्स समझ रहे हैं कि उसकी गाड़ियां हैं, उसका मकान 50 करोड़ का है। मेरा मकान लोन पर चल रहा है। जमीन के बदले लिया प्लॉट है मेरा जिसमें मकान बना रहा हूं।
फैंस के आगे एल्विश की हवाबाजी
एल्विश यादव के पिता ने आगे कहा कि गुड़गांव और दिल्ली जैसी जगह पर घर खरीदना मजाक नहीं है। एल्विश बस मजाक में बोल देते हैं कि ये उनका घर है, कई चीजें दिखाने और हवाबाजी के लिए होती हैं। किराए का फ्लैट है जिसमें वीडियो बनाता है। कुछ महीनों के लिए वो सेकंड हैंड गाड़ियों किराए पर ले लेता है। उसे लगता है कि लोगों को नई चीजें देखना पसंद है।