Elvish Yadav Case: मेनका गांधी की वजह से मेरा बेटा जेल में; एल्विश के माता-पिता का बड़ा आरोप?

Elvish Yadav Case: बिग बॉस विनर एल्विश यादव के स्नेक वेनम केस में फंसने के बाद उनके पिता का रिएक्शन आया है। Elvish Yadav के मां-पिता ने बताया है कि वो बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है। उनका कहना है कि सब मेनका गांधी की वजह से हुआ है। अब खुशी मिल गई हो तो रहम करें।

बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव को दो दिन पहले नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से हरियाणा लेकर आएगी। उससे यूट्यूबर मैक्सटर्न से मारपीट से जुड़े केस में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए गाजियाबाद कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी की जा रही है। एल्विश के पेरेंट्स का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। उन्होंने मेनका गांधी से भी अपील की कि उनके बेटे पर दया की जाए, साथ ही कहा कि उनकी वजह से ही सब हो रहा है। बता दें कि एल्विश यादव रेव पार्टीज में स्नेक वीनम (सांप का जहर) सप्लाई करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान एल्विश की मां ने कहा है कि उनके बेटे ने कोई गलत काम नहीं किया है और न कभी करेगा उन्होंने कहा कि एल्विश की जो वीडियो चलाई जा रही है वो अलग-अलग लोकेशन की है। मां ने दावा किया कि एल्विश ऐसी पार्टियों में कभी नहीं गया। उन्होंने कहा कि एल्विश फेमस है इसलिए NGO वाले उसके पीछे पड़े हैं।

माँ का रो रो कर हुआ बुरा हाल

एल्विश के अरेस्ट के बाद उसकी मां का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें वह रोती दिख रही थीं। अली गोनी ने इसे देखकर दुख जताया था और उम्मीद जताई थी कि उनकी मां जल्द एल्विश से मिलें।

social media platform

पिता बोले, फेमस होने का खामियाजा

एल्विश के पिता बोले, पीएफए मेनका गांधी के अंडर ही चलता है। ये सब उसी का करा-धरा है। हम तो जानते नहीं हैं कौन है पीएफए वाले। मेरे बेटे का पता चल गया क्योंकि वो फेमस है वर्ना हजारों के मिल जाएंगे। एल्विश की मां बोलीं कि सपेरों से उन लोगों का कुछ लेना देना नहीं। उन्होंने पीएफए के वकील गौरव-सौरव गुप्ता पर भी सवाल उठाया कि ये लोग कौन हैं हमें पता तक नहीं चला।

पुलिस ने 18 मार्च को बुलाया था

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एल्विश को 18 मार्च (सोमवार) को हमले के मामले में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। हालांकि, एल्विश को पहले ही नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इसलिए कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है। गुरुग्राम पुलिस को हमले के मामले संबंधित आगे की कार्रवाई के लिए एल्विश को प्रोडक्शन वारंट के तहत जल्द ही गुरुग्राम लाने की उम्मीद है।

Back to top button