
एल्विश यादव की लखनऊ ED ऑफिस में पेशी, बढ़ सकती है मुश्किले…
Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव पर पार्टी में जहरीले सांपों के प्रदर्शन, मनी लांड्रिंग, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। आज वो ईडी के लखनऊ ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचा है।
Elvish Yadav News: यूट्यूवर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को लखनऊ के ईडी ऑफिस में पेश हुए एल्विश से ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। ईडी ने 10 जुलाई को एल्विश यादव को नोटिस जारी किया था। ईडी ने यूट्यूबर को जांच एजेंसी के सामने पेश होने की लिए कहा था, लेकिन एल्विश तब ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे और नोटिस मिलने के बाद अब वो ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं।
मामला कोर्ट में है- एल्विश
लखनऊ के जोनल ऑफिस पहुंचे एल्विश से मीडिया ने कई सवाल किए, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। एल्विश ने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इससे पहले UK में था इसलिए नहीं आ पाया था। ED ने जो भी मांगा था उसे जमा किया गया है। अब खुद जानकारी देने आया हूं। उनसे जब पूछा गया कि आपको कई तारीखों पर बुलाया गया लेकिन आप बार-बार कोई कारण बताकर नहीं आ रहे थे। इसपर एल्विश यादव ने कहा कि आपने शायद देखा नहीं था मैं उस समय यूके में था। एल्विश का कहना है कि उन्हें पहली बार ही बुलाया गया है।
उत्तर प्रदेश : लखनऊ के ED ऑफिस में एल्विश यादव की पेशी। एल्विश पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज है। पिछले साल एल्विश और 5 सपेरों को नोएडा पुलिस ने पकड़ा था। इन सभी पर प्रतिबंधित सांप और जहर की तस्करी का आरोप है। pic.twitter.com/P4dKcgUb3p
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 23, 2024
ईडी ने एल्विश के खिलाफ 2 नवंबर को नोएडा में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. मालूम हो कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर है. गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी. इस केस में एल्विश यादव भी आरोपी हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।