एल्विश यादव-मैक्सटर्न के बीच सुलह, सामने आया था मारपीट का वीडियो..

Elvish Yadav-Maxtern: बिग बॉस विनर एवं यूट्यूबर एल्विश यादव और मैक्सटर्न वाले सागर ठाकुर के बीच कई दिन तक चली लड़ाई के बाद सुलह हो गई है। इससे पहले एल्विश के सागर ठाकुर को पीटने का एक वीडियो भी सामने आया था। एल्विश ने भी एक वीडियो डाल कर अपना बचाव किया था। अब एल्विश ने एक फोटो सागर ठाकुर के साथ डाली है और कहा कि उनके बीच भाईचारा है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

सारा विवाद खत्म हो गया है. मारपीट, फिर एफआईआर और बड़े बड़े गंभीर आरोपों के बाद अब एल्विश यादव और सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) के बीच सुलह हो गई है. एल्विश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मैक्सटर्न के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों किसी अच्छे दोस्त की तरह एक साथ पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं. दो दिन पहले जो मैक्सटर्न एल्विश के हाथों पिट रहे थे अब वो एल्विश के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, दोनों का ये मामला 8 मार्च को सुर्खियों में आया है, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एल्विश 8-10 लोगों के साथ मिलकर मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते दिख रहे थे.

बाद में मैक्सटर्न ने एक वीडियो शेयर करते हुए एल्विश पर मारपीट के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया और उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. आरोपों का सिलसिला चलता रहा. एल्विश ने भी मैक्सटर्न पर ये आरोप लगाया कि मैक्सटर्न ने उन्हें और उनके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी है.

बहरहाल, जानकारी दे दें कि जो मारपीट का वीडियो सामने आया था वो गुरुग्राम का था. सागर ने व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसके मुताबिक दोनों के बीच गुरुग्राम में मिलने की बात हुई थी. सागर ने आरोप लगाया था कि जब वो मिलने गए तो एल्विश कई लोगों के साथ आए थे और उनके साथ मारपीट की.

हालाकि सागर ने गुरुग्राम पुलिस पर एल्विश को बचाने के भी आरोप लगाए थे और कहा, “एल्विश के ऊपर एक भी वो सेक्शन नहीं लगा, जो मैंने एफआईआर में लिखवाई थी। हरियाणा में इस तरह गुंडागर्दी चल रही है कि एक बंदा आता है मारता है और उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता। इसे क्या समझा जाए, जिसके पास पैसा है वो कुछ भी कर सकता है। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो इसके जिम्मेदार एल्विश यादव होंगे।” सागर ने सीएम खट्टर से भी मदद की गुहार लगाई थी।

Back to top button