‘All Eyes On PoK’: एल्व‍िश यादव का बॉलीवुड को जवाब? सोशल मीड‍िया पर मचा हंगामा

Elvish Yadav: कई बॉलीवुड और टीवी सितारो ने गाजा के शहर राफा पर हुए हमले के बाद फिलिस्तीनियों के लिए ‘All Eyes On Rafah’ लिखकर उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इंसाफ मांगा रहे हैं। सितारो की इस पोस्ट पर यूट्यूबर एल्विश यादव ने ‘All Eyes On PoK’ लिखकर जवाब दिया है। एल्विश की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

Elvish vs Bollywood: रविवार को इजरायल ने गाजा के शहर राफा पर एयर स्ट्राइक की है, जिसमें फिलिस्तीन के कई मासूमो को अपने जान से हाथ धोना पड़ा। बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भी राफा पर हमला करने पर इजरायल के खिलाफ आवाज उठा कर फिलिस्तीन के लिए इंसाफ की मांग की। फिल्मी सितारों को फिलिस्तीन के लिए परेशान देखकर एल्विश यादव ने अब उसके जवाब में ऐसी पोस्ट शेयर कर दी है, जो सोशल मीडिया पर आज की तरह वायरल हो रही है।

image credit-social media

एल्विश ने दिया बॉलीवुड को जवाब

दरअसल इस ये सारा विवाद यहाँ से शुरू होता है कि, खबरें आईं कि इजरायल ने राफा पर बमबारी की है और हमले में कई मासूमों ने अपनी जान गंवा दी है, तो कई बॉलीवुड सितारे फिलिस्तीन के सपोर्ट में आगे आ गए। जिसमे स्वरा भास्कर, एमी जैक्सन, वरुण धवन, गौहर खान, समांथा रुथ प्रभु समेत कई सितारे शामिल है। सेलेब्स ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट शेयर की और लिखा ‘All Eyes On Rafah’।

image credit-social media

 

चर्चा में एल्विश यादव की पोस्ट

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को सितारों का फिलिस्तीन को सपोर्ट करना पसंद नहीं आया शायद अच्छा नहीं लगा। इसीलिए एल्विश ने बॉलीवुड और टीवी सितारों को जवाब देते हए उनकी पोस्ट ‘All Eyes On Rafah’ को एडिट करके लिखा ‘All Eyes On PoK’।

बस फिर क्या था, एल्विश की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। चंद मिनटों में ‘X’ पर एल्विश यादव ट्रेंड करने लगे हैं। एल्विश के फैंस उनकी इस पोस्ट पर उन्हें शाबाशी दे रहे हैं। एल्विश के एक फैन ने लिखा- सच्चा इंडियन ही इंडिया के असली मुद्दों पर बात कर सकता है।

Back to top button