Ghaziabad में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 घायल 4 गिरफ्तार

Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी पुलिस ने शनिवार तड़के आवास विकास के जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।

पकड़े गए बदमाशों के नाम शिवम, परवेज, शानू और सनी हैं। इनके पास से 10 चोरी के मोबाइल, दो अवैध तमंचे (.315 बोर), कारतूस और दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। मामले की पूरी जानकारी देते हुए एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 20 मार्च 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों को पकड़ा।

यह भी पढ़ें…

गर्ल्स हॉस्टल में आग से अफरा-तफरी, छात्राओं ने खिड़कियों कूदकर बचाई जान

क्या है पूरा मामला?
एसीपी गौतम ने बताया कि पुलिस इन्हें आवास विकास इलाके में पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में ले गई, जहां इन्होंने छुपाए गए तमंचे निकालकर पुलिस पर हमला कर दिया। जान से मारने की नीयत से गोली चलाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें परवेज और शिवम के पैर में गोली लगी। दोनों को अस्पताल भेजा गया। शानू और सनी को भी हिरासत में ले लिया गया। इनके पास से 10 लूटे गए मोबाइल, दो तमंचे, कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।

यह भी पढ़ें…

मायावती ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष…याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड

जाँच में जुटी पुलिस
एसीपी गौतम के मुताबिक, पूछताछ में इन्होंने अपना नाम परवेज, शहनवाज (शानू), शिवम और सनी बताया। 26 मार्च की एक मोबाइल लूट की घटना के सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर इन्होंने जुर्म कबूल किया। बदमाशों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर में फोन छीनने की वारदात करते हैं। लूटे गए फोन को एक जगह छुपाते हैं और फिर एक साथ कहीं भेज देते हैं।

एसीपी ने कहा, “ये शातिर अपराधी हैं। इनके खिलाफ हत्या, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं। दिल्ली-एनसीआर में ये फोन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और पूछताछ जारी है।”

यह भी पढ़ें…

Ghaziabad में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की मौत

Back to top button