Aishwarya Sharma और Neil Bhatt की शादी में दरार? अलग घर में रह रही एक्ट्रेस

Aishwarya Sharma-Neil Bhatt: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता डगमगा चुका है। अब इन रूमर्स पर ऐश्वर्या ने भी रिएक्ट कर दिया है।

Aishwarya Sharma-Neil Bhatt: टीवी के चहेते कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के रिश्ते में दरार की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने अलग घर लिया जिसके बाद से दोनों के बीच अनबन की खबरों ने जोर पकड़ लिया. ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ फेम एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में पति नील भट्ट से अलग होने और अपने नए घर लेने के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है.

साथ काम करना पसंद नहीं

ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। रिश्ते में आई खटास की खबरों पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैं और नील एक साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर रहे हैं। इसका ये मतलब नहीं कि हमारे रिश्ते में दरार आ गई है। हम वैसे भी एक-दूसरे के साथ काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करते। हम दोनों ही एक्टर्स हैं और रास्ते अलग-अलग। हालांकि हमेशा हमने ही चीजों में एक दूसरे का साथ दिया है।’

ऐश्वर्या शर्मा आगे कहती हैं ‘हर किसी कपल की तरह मेरे और नील भट्ट (Neil Bhatt) के बीच लड़ाइयाँ होती हैं। मुझे पता है हमारी शादी में समस्याएं चल रहे वाले रुमर्स इसलिए उड़े क्यूंकी मैंने मलाड में एक जगह किराए पर ली। लेकिन मैं बता दूं काम करने के लिए अलग-अलग जगह होना जरूरी है क्यूंकी घर में परिवार के बीच ये सब नहीं हो सकता।’ ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या ने साफ कर दिया है कि उनके और नील के बीच सबकुछ सही है। बता दें साल 2021 में नील और ऐश्वर्या ने धूम-धाम के साथ सात फेरे लिए थे।

‘बिग बास 17’ फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री, बोलीं- सबकुछ था मेरे पास, लेकिन…

 

Back to top button