
Alia Bhatt ने यूं सेलिब्रेट किया बर्थडे, प्यार लुटाते नजर आए रणबीर…
Alia Bhatt Birthday : आलिया भट्ट अपने स्टाइल और ब्यूटी के लिए अलग पहचान रखती हैं। अब हसीना ने अपना बर्थडे सेलिब्रेशन किया, जहां उनका सादगी भरा अंदाज दिल जीत गया।

Alia Bhatt Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. हसीना का नाम टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. कभी अपने स्टाइलिश अंदाज तो कभी अपनी सादगी से आलिया फैंस को दीवाना बना लेती हैं.

अब, 15 मार्च को आलिया अपना 32वां बर्थडे मना रही है. लेकिन इससे पहले उन्होंने 13 मार्च को मीडिया के साथ अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी नजर आए थे।

बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक है आलिया
आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस के साथ लिया जाता है। हसीना ने जब से फिल्मी पर्दे पर कदम रखा है, वह अपनी ब्यूटी और शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत रही हैं।

खासकर, हसीना का साल दर साल और भी बेहतर होता जा रहा स्टाइल स्टेटमेंट लोगों को खूब पसंद आता है। जहां वह कभी अपना ग्लैम फैक्टर दिखाकर, तो कभी सादगी से ही सबको दीवाना बना जाती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आने वाली हैं, जिसमें विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे.