
IND-PAK Conflict पर सोनी राजदान के पोस्ट पर भड़के लोग, आलिया भट्ट को करने लगे अनफॉलो
IND-PAK Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनावपूर्ण माहौल है। इसी बीच आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने युद्ध रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
IND-PAK Conflict: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद ही से दोनों देशों में तनाव का माहौल है। इन सबके बीच सीनियर एक्ट्रेस सोनी राजदान ने इस संघर्ष पर शांति की अपील की है और इससे जुड़ी एक याचिका पर भी हस्ताक्षर किए हैं। इस पर न सिर्फ उन्हें जमकर ट्रोल किया गया बल्कि आलिया भट्ट (Aliya Bhatt) भी मुश्किल में पड़ गईं।
सोनी राजदान ने क्या कदम उठाया?
अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Raajdan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रोकें। वहीं एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए बताया कि यह शांति स्थापित के लिए है, जिस पिटीशन पर हस्ताक्षर करें, जिसका लिंक बायो में है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि अभिनेत्री ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को भी बंद कर लिया है।
आलिया भट्ट भी हुईं ट्रोल
हालांकि, जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने राजदान की खराब टाइमिंग को ट्रोल किया। जहां कुछ लोगों ने कहा कि उनके जैसी वरिष्ठ अदाकारा में इस समय अपने सेना के जवानों के साथ खड़े होने का साहस और शालीनता होनी चाहिए। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि न तो उनके पास और न ही आलिया भट्ट के पास भारतीय पासपोर्ट है।
सोनी राजदान का वर्कफ्रन्ट
सोनी राजदान, जिनका जन्म एक ब्रिटिश-जर्मन मां और कश्मीरी पंडित पिता से हुआ, बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उनकी इस पहल को कुछ लोग देशभक्ति और शांति का संदेश मान रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे विवादास्पद बताया। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। यह याचिका और सोनी का बयान शांति की जरूरत को रेखांकित करता है।