
दीपिका पादुकोण ने रेड गाउन ढाया कहर, ‘स्पिरिट’ कंट्रोवर्सी पर किया पहला पोस्ट
Deepika Padukone in Spirit Controversy: ‘स्पिरिट’ फिल्म को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच अब दीपिका पादुकोण का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। जानिए दीपिका ने ऐसा क्या कहा।
Deepika Padukone Glamorous Pics: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच की अनबन को लेकर खबरों में बनी हैं है। कहा जा रहा है कि दीपिका के अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका को फिल्म स्पिरिट से निकाल दिया। संदीप ने सोशल मीडिया पर स्क्रिप्ट लीक होने की वजह से गुस्सा जाहिर किया। संदीप ने दीपिका का नाम लिए बिना गुस्सा जाहिर किया। यूजर्स का कहना है कि संदीप ने दीपिका पर स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप लगाया है।
रेड गाउन में दीपिका का जलवा
दीपिका ने इस इवेंट में रेड कलर का गाउन पहना था. उन्होंने इस लुक को डायमंड जूलरी के साथ कंप्लीट किया. पूरे लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस लुक के साथ साइड पार्टेड हेयरस्टाइल कैरी की और लाइट मेकअप लिया. पूरे लुक में दीपिका बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. फैंस को ये लुक बेहद पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
मुश्किल परिस्थितियों में कैसे खुद को करती हैं कंट्रोल दीपिका
दीपिका पादुकोण बीती शाम एक इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आने वाली चुनौतियों से निपटने के सवाल पर दीपिका पादुकोण ने जवाब दिया। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती हैं, वह सिर्फ सच्चा होना और प्रामाणिक होना है। जब भी मैं मुश्किल परिस्थितियों या मुश्किल हालातों का सामना करती हूं, तो मुझे लगता है कि अपने अंदर की आवाज को सुनने और सिर्फ निर्णय लेने व उन फैसलों पर टिके रहने में सक्षम होना मुझे वाकई में बहुत शांति देता हैं। तब मैं सबसे अधिक कंफर्टेबल महसूस करती हूं।”
Deepika padukone in a new interview talking about being TRUTHFUL & AUTHENTIC and making decisions that gives her peace of mind. pic.twitter.com/Uhgr70DmOI
— , (@mastanified) May 27, 2025
स्पिरिट’ से जुड़े विवाद और संदीप रेड्डी वांगा के उस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद दीपिका पादुकोण का ये बयान काफी वायरल है। संदीप ने बिना नाम लिए X पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने हीरोइन के बारे में लिखा था कि उसने कहानी को लीक कर दिया। यंग को-एक्टर को नीचा दिखाया। उन्होंने हैशटैग में #dirtyPRgames का भी जिक्र किया।
प्रभास की Spirit में रिप्लेस हुईं Deepika Padukone, रणबीर की हीरोइन ने ली जगह