KBC अब होस्ट नहीं करेंगे अमिताभ बच्चन, एक्टर ने शो छोड़ने का किया फैसला?

KBC Amitabh Bachchan: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है. सदी के महानायक ने आखिरी एपिसोड शूट कर लिया है. खबरें हैं कि वो शो को बतौर होस्ट छोड़ने का प्लान कर रहे हैं। 

KBC Amitabh Bachchan: सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन के करियर में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ काफी मायने रखता है। वजह है कि जब वो अपने करियर के डाउनफॉल से गुजर रहे थे और कर्जों में डूब गए थे तो इस शो ने ही उनकी डूबती नैया को पार लगाया था। वो इस शो को 25 साल से होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर हो रही है कि वो इस शो को छोड़ सकते हैं। बतौर होस्ट उनके इस शो को छोड़ने के बाद कई नाम सामने आ रहे हैं और इसमें टॉप पर शाहरुख खान के नाम की चर्चा हो रही है कि उनके बाद किंग खान इस शो को होस्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:-चार साल की उम्र से जुड़ा संगीत से नाता, आज है देश की नंबर 1 सिंगर

कौन होगा अगला होस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन की जगह ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान या महेंद्र सिंह धोनी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का अगला सीजन होस्ट कर सकते हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन की गैरहाजिरी में शाहरुख खान ने साल 2007 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट किया था. लेकिन टीआरपी की दौड़ में ये शो बुरी तरह से पिट गया था. फिर 3 साल के लंबे ब्रेक के बाद इस शो ने फिर एक बार अमिताभ बच्चन के साथ वापसी की थी.

ये भी पढ़े:-‘Deewaniyat’ में पार होंगी सारी हदे, हर्षवर्धन संग रोमांस लरेंगी सोनम बाजवा

अब सोनी टीवी की रैंकिंग और शो की गिरती रेटिंग के बीच शाहरुख खान इस शो के लिए हां कहते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. लेकिन फिलहाल मेकर्स की फर्स्ट चॉइस शाहरुख खान ही है.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट के रूप में बड़ी पहचान बनाई है। वो इस शो को 25 साल से यानी कि साल 2000 से होस्ट कर रहे हैं। उस समय वो 52 साल के थे। इन दिनों वो इस शो को सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं। अब वो 82 साल के हो गए हैं और अपने काम के बोझ को कम करना चाहते हैं।

ये भी पढ़े:-साउथ की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? एक्टर की मां ने दिया हिंट

Back to top button