
Anupama: लीप के बाद नये किरदारों की हुई एंट्री, आने वाला है महा ट्विस्ट…
Anupama: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में लीप के बाद दर्शकों को नयी कहानी देखने मिल रही है। आध्या की वजह से अनुज और अनुपमा अलग हो गए है। वहीं, वनराज, बा, बाबूजी की झलक आज के एपिसोड में दिखाया गया।
सीरियल अनुपमा में लीप आ चुका है और नये किरदारों की एंट्री हो गई है। ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि बा जाकर वनराज के सामने शिकायत करेंगी कि वहां अनपुमा के पास सबकुछ है और यहां इतना बड़ा होकर भी खुशियां नहीं है। तो वही दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा एक ही शहर में है, लेकिन इस बात से अनजान है। अनु एक वृद्धाश्रम चलाती है और अनुज का हाल पागलों जैसा हो गया है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीप के बाद दो किरदारों बाला और मीरा की एंट्री हुई है। बाबूजी को मीरा खाना देती है और उसे अपना ख्याल रखने के लिए कहती है।
काव्या बनी मॉडल
वहीं, शाह हाउस में पाखी तेज से म्यूजिक बजा देती है और अनु की आरती खराब कर देती है. वनराज से बा काव्या को लेकर शिकायत करती है कि उसने फिर से मॉडलिंग शुरू कर दिया है. वनराज उसे ये सब नहीं सोचने के लिए कहता है. लीला उसे बताती है कि पाखी और तोशू कमरे से बाहर नहीं निकलते. टीटू और डिंपी अपने डांस क्लास में बिजी है और सिर्फ किंजल ही है जो घर चला रही है. वहीं, लीला कहती है अनुपमा उसकी पड़ोसी है और आशा भवन चलाकर वो बहुत खुश है. वनराज उसे अनु का नाम नहीं लेने के लिए कहता.
Anupama में दिखाया जाएगा कि पाखी का जन्मदिन होता है और वनराज उसे विश करता है। दूसरी तरफ आशा भवन में बाबूजी, बाला से कहता है लीला ने वनराज के साथ रहने का फैसला किया और उसने अनुपमा के साथ। अनुपमा को पाखी का बर्थडे याद आता है। वहीं, मदिंर के बाहर अनुज बांसुरी बजाता है और पंडित दुआ करते हैं कि अनुज को उसका प्यार मिल जाए। अनु मंदिर जाती है और वहां अनुज और अनु को एक-दूसरे की मौजदूगी का एहसास होता है।