
Anupamaa: कपाड़िया हवेली में साथ रहेंगे अनुपमा-अनुज; तोषू को आया गुस्सा…
Anupamaa TV Serial: मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में यशदीप रेस्टोरेंट के बाहर नजर आएगा. जहां उससे मिलने ढिल्लों आ जाएगा और यशदीप को रेस्टोरेंट बेचने के लिए कहेगा.
अनुपमा (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रही है. हर रात दर्शक नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने के लिए बेताब रहते हैं। हाल के एपिसोड्स में अनुपमा, अनुज (Anuj) का घर छोड़कर भारत वापस आ गई हैं। इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि आखिर स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट बंद होने के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन था।
डिंपी की शादी में शामिल होगी अनु
शो के आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को डिंपी और टीटू की शादी में शामिल होना है। दूसरी तरफ वनराज शादी रोकने के लिए प्लान बना रहा है और इसलिए वह चाहता है कि अनु शादी में न आए। डिंपी ने अनुज और आध्या को भी शादी का न्यौता दिया है। सभी लोग शादी के लिए इंडिया जाने वाले हैं।
कपाड़िया हवेली में साथ रहेंगे अनुपमा-अनुज
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे अनु पहले शादी के लिए निकलेगी और अनुज बाद में आएंगे। इससे पहले अनुपमा अनुज से कुछ दिल की बातें बोलती हैं। इसके बाद अनुज ही अनु को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए आता है। वहीं डिंपी बेसब्री से अनु का इंतजार कर रही होती है, ये सब देखकर तोषू को गु्स्सा आता है।
इसके बाद शाह हाउस में खूब ड्रामा होता है। वहीं दूसरी तरफ अनुज और आध्या इंडिया आते हैं और अपनी कपाड़िया हवेली जाते हैं। अनुज किसी वजह से अनु को भी घर ले आएगा। अनु, अनुज और आध्या कपाड़िया हवेली में एक साथ रहेंगे और अपने पुराने दिनों को याद करेंगे। आध्या को सारी मीठी यादें मिलेंगी और वह धीरे-धीरे अनु के करीब आने लगेगी। श्रुति ये जानकर चौंक जाएगी कि वो सभी लोग अनुज के घर में एक साथ रह रहे हैं।