
खुद के ही बॉडीगार्ड से हुईं हैरेस अविका गौर, बताई अपनी आप बीती…
Television Industry: बालिका वधू से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस Avika Gor ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है। एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया।

सिर्फ आम महिलाएं या लड़कियां ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज के साथ भी छेड़छाड़ की घटना होती रहती है। बालिका वधू में छोटी आनंदी बनकर मशहूर हुईं अविका गौर (Avika Gor)ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। वह दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के साथ ससुराल सिमर का में भी नजर आ चुकी हैं। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपने साथ हुए गलत हरकत को लेकर खुलासा किया है।

गलत तरीके से छुआ
अविका गौर ने ‘हाउटरफ्लाई’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये घटना कजाकिस्तान की है। वह किसी कार्यक्रम के चलते कजाकिस्तान गई थीं और नाम अनाउंस होने के बाद स्टेज की तरफ बढ़ रही थीं। तभी उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि कोई उन्हें पीछे से गलत तरीके से छू रहा है। जब उन्होंने पलटकर देखा तो पीछे सिर्फ उनका बॉडीगार्ड खड़ा था।

बॉडीगार्ड ने मांग ली माफी
एक्ट्रेस आगे बोलीं, ‘मैं इस घटना की वजह से परेशान हो गई थी। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। उस समय तो मैंने कुछ नहीं किया, लेकिन जब दूसरी बार उसने मेरे साथ ऐसी हरकत करने की कोशिश की तब मैंने उसे वहीं रोक दिया। मैंने उसका हाथ पकड़ा और उसकी तरफ देखा। उसने बिना वक्त गवाए माफी मांग ली। मुझे समझ नहीं आया कि इसके बाद मैं उसके साथ क्या करूं? इसलिए मैंने उसे जाने दिया।’

एक्ट्रेस के वर्कफ्रन्ट की बात करे तो हाल ही में आई हॉरर फिल्म 1920: हॉरर ऑफ द हार्ट में नजर आई थी और अब ब्लडी इश्क (Bloody Ishq) में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगी।