‘बिग बास 17’ फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री, बोलीं- सबकुछ था मेरे पास, लेकिन…

Bigg Boss 17 Contestant Quit Industry: सलमान खान के शो बिग बॉस की एक फेमस कंटेस्टेंट ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है।

Bigg Boss 17 Contestant Soniya Bansal Quits Industry :बिग बॉस 17’ से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस सोनिया बंसल को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है। कई हिंदी और तेलुगू फिल्में करने के बाद अब सोनिया बंसल (Soniya  Bansal) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की वजह भी रिवील कर दी है। साथ ही सोनिया बंसल ने ग्लैमर इंडस्ट्री को लेकर भी चौंका देने वाला बयान दिया है। सोनिया बंसल ने ये भी रिवील किया कि एक्टिंग छोड़ अब वो क्या करने वाली हैं?

सोनिया बंसल ने छोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

सोनिया बंसल ने इतना बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि उनके पास पैसा, ग्लैमर और बाकी सबकुछ है, लेकिन उन्हें अपनी जिंदगी में सुकून चाहिए जो उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रहते हुए नहीं मिल पा रहा है और यही वजह है कि वह इस इंडस्ट्री को छोड़ना चाहती हैं। सोनिया बंसल (Soniya Bansal) ने ई-टाइम्स से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, “हम दूसरों के लिए कुछ न कुछ करने में इतने ज्यादा बिजी हो चुके हैं कि हम खुद के लिए कुछ करना भूल चुके हैं। मुझे एहसास हुआ कि मुझे अभी तक पता ही नहीं है कि मेरा मकसद आखिर क्या है? परफेक्ट बनने की रेस में, ज्यादा कमाने की रेस में मैंने अपने आपको ही खो दिया है। पैसा, फेम और लोकप्रियता ये सब मेरे पास है। लेकिन जो चीज मेरे पास नहीं है वो है सुकून।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soniya Bansal (@soniyaofficial123)

सोनिया ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मैं क्या चाहती हूं? इसका गहराई से अध्ययन करना चाहता हूं। इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान तो दी, लेकिन इसने मुझे शांति नहीं दी। इसने मुझे सांस लेने नहीं दिया। मैं अब और दिखावा नहीं करना चाहती। मैं जीना चाहती हूं और लाइफ कोच बनना चाहती हूं। आप नहीं जानते, कब आपकी जिंदगी बदल जाए? कब मृत्यु दस्तक दे जाए? अगर तब तक हमने अपनी जिंदगी जी ही न हो तो? इस पूरी यात्रा का क्या मतलब रह जाएगा?”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soniya Bansal (@soniyaofficial123)

बता दें, 28 वर्षीय सोनिया बंसल ने हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2019 में फिल्म ‘नॉटी गैंग’ से डेब्यू किया था। वह 2021 में ‘डुबकी’, ‘गेम 100 करोड़ का’, 2022 में ‘शूरवीर’ और 2023 में तेलुगु फिल्म ‘धीरा’ में दिखाई दी थीं। वहीं वर्तमान में अपने अगले और शायद आखिरी प्रोजेक्ट ‘यस बॉस’ की शूटिंग कर रही हैं।

Back to top button