Bigg Boss 18: घरवालों की आंखों में चुभने लगा था कंटेस्टेंट, वही हुआ शो से बाहर

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में अब ऐसा गेम पलटने वाला है कि देखने वालों का भी सिर घूम जाएगा। एक टॉप कंटेस्टेंट, जिसे फिनाले तक का दावेदार माना जा रहा था, शो से बाहर हो गया है।

बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) में अब धीरे-धीरे जहां नए चेहरे एंट्री कर रहे हैं, वहीं पिछले छह हफ्तों में कई पुराने खिलाड़ियों का सफर शो से खत्म होता जा रहा है। शहजादा से लेकर नायरा बनर्जी, गुणरत्न सदावर्ते, हेमा शर्मा सहित कई कंटेस्टेंट इस शो को अलविदा कह चुके हैं। छह हफ्ते में घर में कई सदस्यों के आपसी इक्वेशन में भी बदलाव भी देखने को मिले। अब देखिए न एक बार फिर से कुछ ऐसा हो गया है जिसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे।

फैंस का मिला मिला-जुला रिएक्शन

एलिस के इविक्शन पर फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. किसी ने इसे शो का सही फैसला बताया तो किसी ने इसे शॉकिंग माना. एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार वह बाहर हो गईं, अब चैन से सो सकती हूं.” वहीं दूसरे ने कहा, “एलिस स्ट्रॉन्ग रहना क्योंकि करणवीर मेहरा शो में बहुत अच्छा कर रहे हैं.”

शिल्पा शिरोड़कर जहां प्यार से बार-बार अपने दोस्त करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) पर वार करके उनके भरोसे को तोड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अब अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह और एलिस कौशिक का भरोसा भी विवियन डीसेना (Vivian Dsena) पर डगमगाने लगा है। हालांकि, हर हफ्ते की तरह इस वीक भी एक कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म होने वाला है। कौन है वो शख्स जिसका हुआ बिग बॉस में इस हफ्ते सफर खत्म, चलिए जानते हैं।

Back to top button