
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले एक और शॉकिंग एलिमिनेशन, टूटा विनर बनने का सपना
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 से शिल्पा शिरोडकर का सफर खत्म हो गया है। ट्रॉफी के इतने करीब आकर वह घर से बेघर हो गई हैं।
Bigg Boss 18: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में फिनाले वीक चल रहा है। तीन दिन बाद 19 जनवरी, रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले है। टॉप 7 में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर थे, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि फिनाले वीक में शिल्पा का पत्ता कट गया है और वो एविक्ट हो गई हैं। इससे पहले उनकी बहन और साउथ स्टार महेश बाबू की बीवी नम्रता शिरोडकर ने फैंस से वोट करने की अपील की थी।
करण-अर्जुन वाला एंगल
शिल्पा शिरोडकर जब बिग बॉस 18 में आई थीं उसके बाद से उन पर इल्जाम लगते आए हैं कि वह घर में करण-अर्जुन वाला एंगल खेल रहीं थीं। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की मां बनकर शिल्पा कहीं ना कहीं उन्हीं दोनों के बीच फंसकर रह गईं।
🚨 BREAKING! Shilpa Shirodkar is EVICTED from Bigg Boss 18 house in FINALE WEEK
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 14, 2025
खुद की आइडेंटिटी नहीं
बिग बॉस 18 की जर्नी के दौरान शिल्पा शिरोडकर की खुद की आइडेंटिटी नहीं दिख सकी। गेम में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने करण और विवियन का सपोर्ट लिया। दर्शक भी तरस गए ये देखने के लिए कि शिल्पा अकेले गेम खेलेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
चाहत पांडे का हुआ एविक्शन
इससे पहले पिछले वीकेंड का वार में चाहत पांडे घर से एविक्ट हुई थीं। और उनसे पहले मिड वीक में श्रुतिका अर्जुन को घर के बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
सलमान खान के इस शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। इसे आप कलर्स चैनल पर रात साढ़े 9 बजे देख सकते हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इसे देखा जा सकता है। ये करीब 3 घंटे तक चलेगा।