Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने पार की हदें? इस बार तो चौंक गए Salman
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कशिश और अविनाश का मुद्दा चर्चा में रहा है। वीकेंड के वार का जो प्रोमो आया है उसमें सलमान कशिश की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।’
Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में कशिश कपूर का किया हुआ कांड काफी बवाल मचा रहा है। वो अभी तक सही चल रही थीं, लेकिन इस हफ्ते उनसे कुछ ऐसी गलती हो गई जो उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर गई है। अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के साथ कशिश ने जो कुछ किया, उसके बाद अब सलमान खान (Salman Khan) उन्हें आईना दिखाने वाले हैं। लेकिन हैरानी तो इस बात की है कि यहां भी कशिश की जुबान हदें पार करने वाली है। वो सलमान खान से बदतमीजी कर रही हैं।
कशिश के लव एंगल पर उठा सवाल
इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कशिश कपूर के मुद्दे पर बात करेंगे। दरअसल, हाल ही में कशिश और अविनाश के बीच बातचीत हुई थी। उस दौरान अविनाश उनके साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह एंगल भी काफी चल सकता है। हालांकि, कशिश ने इस बात को अलग तरीके से उठाया और जिसके कारण पूरे घर में इस बात की खूब चर्चा हुई।
कशिश पर भड़के सलमान
इसपर कशिश सलमान खान से कहती हैं कि उन्हें बस बोलने का मौका दिया जाए। सलमान कहते हैं वो टाइम नहीं देंगे। इसपर कशिश थोड़ा अकड़ कर सलमान खान से कहती हैं ठीक है। इस पर सलमान कहते हैं क्या? फिर वो कशिश से कहते हैं, मेरे साथ तो ये करिएगा नहीं।
बता दें, जब कशिश ने आरोप लगाए थे तो इस मुद्द पर घर में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही थी। इसके बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को इकट्ठा करके टास्क दिया। इस टास्क में रजत दलाल को कशिश का लॉयर बनाया गया। वहीं, करणवीर मेहरा को अविनाश का। इतना ही नहीं, बिग बॉस ने घरवालों को कशिश और अविनाश के बातचीत का वीडियो भी दिखाया। वीडियो देखने के बाद घरवालों का विचार अविनाश के बारे में बदला। अब वीकेंड के वार पर सलमान भी कशिश की क्लास लगाते नजर आएंगे।