Bigg Boss के लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में बड़ा बदलाव! ये कंटेस्टेंट होगा बेघर?
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 से अब किसके बेघर होने की बारी है वो लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड से साफ हो गया है। इस कंटेस्टेंट की वजह से ईशा सिंह तो सेफ नजर आ रही हैं, तो फिर कौन होगा बाहर..
Bigg Boss 18 Nomination Update This Week: बिग बॉस 18 का फिनाले जैसे जैसे करीब आ रहा है. वैसे वैसे कंटेस्टेंट की शो जीतने की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच टाइम गॉड बनीं चुम दरंग के साथ इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क बेहद स्पेशल होने वाला है। टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को इस हफ्ते के नॉमिनेशन में बाकी कंटेस्टेंट के साथ धकेल दिया है। इसके कारण सोशल मीडिया पर लोगों का खूब रिएक्शन आ रहे है। वहीं लोग तीनों कंटेस्टेंट को ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं।
कौन बना नंबर 1 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 का लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड आ गया है, जिसके आधार पर विवियन डीसेना नंबर 1 पायदान पर आ गए हैं। हालांकि वो बीते कुछ समय से गेम में पीछे चल रहे थे। लेकिन एक बार फिर से विवियन के फैंस ने ये बता दिया कि उनका क्रेज अभी लोगों के सिर पर बरकरार है। अब ऐसे ही तो नहीं उन्हें कलर्स का लाडला कहा जाता है।
Breaking #BiggBoss18 !!!
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 1, 2025
LATEST VOTING TRENDS
🥇#VivianDSena✅
🥈#RajatDalal✅
🥉#AvinashMishra✅
⭐️#ShrutikaArjun✅
⭐️#ChahatPandey ✅
⭐️#EishaSingh❌
⭐️#KashishKapoor❌
Note : As per Google & YouTube also @VivianDsena01 & Rajat are top 2 & Eisha & Kashish are at bottom…
पिछले कई दिनों से ईशा सिंह लगातार बॉटम में बनी हुई थीं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ईशा सिंह का घर से पत्ता साफ हो सकता है। लेकिन एक बार फिर से ईशा के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है कि वो सेफ हो सकती हैं। इसके पीछे वजह है कशिश कपूर जो लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से लास्ट में पहुंच गई हैं। इसके पीछे की वजह भी साफ है कि बीते दिनों अविनाश और उनका जो पंगा हुआ उससे कशिश की जनता के बीच बेड इमेज बन गई है।