Bigg Boss 18: अविनाश के फैसले से घरवाले हैरान, विवियन को दोस्ती में मिला धोखा
Bigg Boss 18 :रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला, जिसमें अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर दिया। उनका इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया।
Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 इस बार अपने समीकरण के लिए जाना जा रहा है। घरवालों के बीच झगड़े और मतलब की दोस्ती अब फैंस को भी कंफ्यूज कर रही है। वीकेंड का वार में फराह खान ने बारी बारी से सभी घरवालों की क्लास ली। वहीं उन घरवालों पर सवाल उठाया जो दोस्ती की आड़ में गर्म तवे पर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं। खैर कुल मिलाकर जिसका इंतजार था यानी नॉमिनेशन, वह नहीं हुआ। फिर जब अगले नॉमिनेशन टास्क की बारी आई, तो कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
अविनाश ने घोंपा विवियन की पीठ में खंजर
दरअसल, सोमवार को यानी आज ‘बिग बॉस 18’ के घर में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलने वाला है, जिसका एक प्रोमो अब सामने आ गया है। इसमें बिग बॉस को कहते हुए सुना जा सकता है कि आज नॉमिनेशन की प्रक्रिया ओपिनियन के आधार पर होगी। इसके बाद सबसे पहले चाहत पांडे ईशा सिंह का नाम लेती हैं और कहती हैं कि जब भी किसी का झगड़ा या बहस होती है, तो बीच में आ जाती हैं। इसके बाद दिग्विजय राठी आकर विवियन का नाम लेते हैं और उन्हें नॉमिनेट करने की वजह भी बताते हैं।
फिर बारी अविनाश मिश्रा की आती है और आते ही वह विवियन डीसेना का नाम लेता हैं। ये सुनने के बाद घर में मौजूद हर एक शख्स हैरान हो जाता है। अविनाश कहते हैं कि ये जो करण, विवियन और मम्मी वाला एंगल चल रहा है और तीनों में से कोई भी इसको खत्म नहीं कर रहा है। देखते है आगे क्या होता है।