Bigg Boss 18 में एविक्शन के बाद नॉमिनेट हुए ये सदस्य, विवियन भी हैं शामिल
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है। जहां इस वीक सात घरवालों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है. वहीं श्रुतिका अर्जुन ने अपने फेवरेट्स को बचा लिया।
Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस के घर में हमेशा से ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। हाई वोल्टेज ड्रामा फैंस को कभी एंटरटेन तो कभी शॉक कर देते हैं। पिछले कुछ हफ्ते बिग बॉस 18 के घर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। इसे लेकर घरवालों का भी गुस्सा फूटा था और फैंस भी मायूस हुए थे। लेकिन, इस बार मानो बीते हफ्तों की सारी कसर पूरी कर दी गई है क्योंकि इस हफ्ते घर से एक नहीं, बल्कि तीन सदस्य बेघर हो गए हैं। जहां घरवालों की वोटिंग के आधार पर दिग्विजय राठी, मिड वीक में एलिमिनेट हुए। वहीं, वीकेंड पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स यामिनी और एडिन का सफर खत्म हुआ।
इन घवालों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते 7 घरवालें नॉमिनेट हुए हैं. जिसमें अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह कशिश कपूर, सारा अरफीन खान और चाहत पांडे का नाम शामिल है. दरअसल नॉमिनेशन टास्क में टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को प्रतियोगियों को बचाने के लिए 30 गिफ्ट बांटने थे. जिससे वह एक दूसरे को बचा सकते हैं.
🚨 Nominated Contestants for this week
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 22, 2024
☆ Avinash Mishra
☆ Vivian Dsena
☆ Rajat Dalal
☆ Kashish Kapoor
☆ Sara Arfeen Khan
☆ Chahat Pandey
Comments – Who will EVICT?
इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों से तीखे सवाल पूछे और दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन के लिए उन्हीं के ग्रुप के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद, सलमान ने घरवालों से यह भी कहा कि अगर आप किसी को अपना कह रहे हैं या अपने ग्रुप का बता रहे हैं, तो उसे बचाने के लिए आप क्या कर रहे हैं। घर में क्रिसमस की मस्ती भी हुई जहां ईशा-अविनाश के लव एंगल को दिखाकर टीआरपी बटोरने की काफी कोशिश की गई और लाफ्टर शेफ के अगले सीजन का प्रमोशन भी हुआ।
सोशल मीडिया पर दिग्विजय के एलिमिनेशन को काफी अनफेयर बताया जा रहा है। पहले दिग्विजय की वापिसी की भी उम्मीद बताई जा रही थी। लेकिन, वीकेंड के वार में ये सारी उम्मीदें गलत साबित हुई। अब इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स का प्रोमो भी आउट हो गया है और खबरों की मानें तो 6 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।