Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में हो गया ‘खेल’, इस कंटेस्टेंट का पत्ता होगा साफ?

Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 में अब 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। जो ग्रैंड फिनाले के टॉप 5 में अपनी जगह पक्की करने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहा है। इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन में ये कंटेस्टेंट बाहर हो सकता है।

Bigg Boss 18 Opening Voting Trend: इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में एक गलती की वजह से चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी। बिग बॉस 18 में इस बार तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। बिग बॉस ने एक टास्क के जरिए रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे को नॉमिनेट किया है। इन तीनों में से ही कोई एक कंटेस्टेंट मिड वीक में एविक्ट हो जाएगा। अब बिग बॉस 18 के ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के नतीजों ने हैरान कर दिया है। आखिर किस कंटेस्टेंट को अब तक सबसे कम वोट्स मिले हैं, चलिए आपको बताते हैं।

कौन-कौन है नॉमिनेटेड?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन सदस्य- रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे नॉमिनेटेड हैं। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक रजत दलाल शो से आउट होंगे। बिग बॉस तक ने लिखा, ‘डबल एविक्शन कन्फर्म है! अंदाजा लगाइए कि इस बार कौन से 2 सदस्य एलिमिनेट होंगे? एक एविक्शन आज (बुधवार के दिन) होगा और दूसरा एविक्शन वीकेंड का वार पर होगा। इस बार रजत दलाल के बाहर होने की सबसे अधिक संभावना लग रही है।’

बिग बॉस में होगा डबल एविक्शन!

बिग बॉस इस बार सिर्फ मिड वीक एविक्शन नहीं, बल्कि डबल एविक्शन भी करने जा रहे हैं। इसका मतलब है कि इस बार दो कंटेस्टेंट्स का सफर फिनाले से पहले ही समाप्त हो सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह दोनों कंटेस्टेंट्स श्रुतिका, रजत या चाहत पांडे में से होंगे, या फिर मिड वीक एविक्शन के बाद नया नॉमिनेशन किया जाएगा और वीकेंड के वार पर एक और कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा।

Back to top button