Bigg Boss 18 में फिर मचा घमासान? एक्स पर ट्रेंड हुआ ‘Shame On Kashish’

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा का ईशा सिंह के साथ बॉन्ड देखकर अब तक यही लगता है कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं। लेकिन अब कशिश ने अविनाश का एक राज खोला है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मैटर…

Kashish Kapoor And Avinash Mishra: बिग बॉस 18 में इस वक्त काफी कुछ देखने को मिल रहा है। एक तरफ अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का लव एंगल देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ कशिश कपूर के साथ उनका अलग ही एंगल देखने को मिल रहा है। अविनाश पर घरवाले आरोप लगा रहे हैं कि वह ईशा और कशिश के साथ लव ट्रायएंगल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कशिश यह भी आरोप लगाती हैं कि अविनाश उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश करते हुए फ्लेवर की बात करते हैं और उन्हें ट्रायएंगल बनाने का हिंट देते हैं। इस वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘Shame On Kashish’ ट्रेंड करने लगा है।

कशिश ने बताया सच

इसके बाद करण, कशिश से पूछते हैं कि क्या अविनाश ने उनके साथ लव ट्रायएंगल को लेकर बात की, जिसपर कशिश साफ मना कर देती हैं। हालांकि वह बताती हैं कि अविनाश उनके साथ फ्लर्ट करते हैं और कहा कि ये भी अच्छा फ्लेवर है शो के लिए। करण फिर बोलते हैं कि इसका मतलब अविनाश जो ईशा को लेकर अपनी फीलिंग्स बताता है वो फेक है। कशिश भी इस बात पर सहमति जताती हैं।

कशिश को आया गुस्सा

नॉमिनेशन टास्क के बाद ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा से पूछती हैं कि क्या उन्होंने कशिश को फेक लव ट्रायएंगल बनाने के लिए कहा था? इस पर अविनाश मना कर देते हैं। यह सुनते ही कशिश भड़क जाती हैं। अविनाश कहते हैं कि कशिश उनके पास आई थीं और उन्होंने ही लव एंगल बनाने के लिए कहा था। यह सुनकर कशिश भड़क जाती हैं और अविनाश को वुमनाइजर बोलती हैं। कशिश गुस्से में अविनाश से कहती हैं कि ‘अबे तू थप्पड़ खाएगा, तू ऋतिक रोशन नहीं है।’

दरअसल, होता क्या है कि रजत दलाल, करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को बताते हैं कि अविनाश, कशिश और ईशा सिंह के साथ लव ट्रायएंगल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। रजत ने कहा कि अविनाश ने कशिश को कहा कि व्यूवर्स को अलग फ्लेवर चाहिए शो में मतलब वह इनडायरेक्टली हिंट दे रहे थे कशिश को कि उनके साथ फेक लव एंगल बनाएं। वह अविनाश पर आरोप लगाते हैं कि वह अटेंशन के लिए ये सब करते हैं।

Back to top button