Bigg Boss 18 में ये कंटेस्टेंट नॉमिनेट, कौन हो सकता है घर से बेघर?

Bigg Boss 18: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का यह सीजन काफी तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है, लेकिन देखना है कि इस सीजन की कौन सी कंटेस्टेंट फिनाले तक का सफर तय कर सकती हैं।

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 के नॉमिनेशन टास्क में इस बार सभी को बड़ा झटका लगने वाला है। सबसे ज्यादा जिसके पैरों तले जमीन खिसकेगी वो शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) होंगी। अब उनके साथ क्या-क्या होगा वो भी जानेंगे। अब इन 6 के 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम लीक हो गए हैं। साथ ही किसने-किसका नाम नॉमिनेशन टास्क में लिया वो भी एपिसोड के टेलीकास्ट से पहले ही सामने आ गया है। सबसे पहले तो ये ही जान लेते हैं कि किसने, किसको नॉमिनेशन टास्क में टारगेट किया है?

इस बीत सवाल यह है कि जितनी कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में बाकी रह गई हैं उनमें से जनता किस पर प्यार लुटा रही है? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए खबरी ने एक सर्वे किया और बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले इस प्लेटफॉर्म ने अपनी X पोस्ट में पूछा- आपके हिसाब से अभी घर के भीतर मौजूद सबसे मजबूत फीमेल कंटेस्टेंट कौन सी है? इस सवाल का जवाब देने के लिए फैंस टूट पड़े और इस पोस्ट पर जमकर कमेंटबाजी हुई।

वहीं, एविक्शन की बात करें तो अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है। कुछ दिन बाद ही इस हफ्ते बिग बॉस से जिसका सफर खत्म होगा वो नाम रिवील होगा। वैसे गेम प्ले को देखते हुए सारा, कशिश और चुम सबसे ज्यादा खतरे में हैं। चुम को तो लव एंगल की वजह से फिर भी लोग पसंद कर रहे हैं लेकिन सारा और कशिश का गेम काफी कमजोर है। ऐसे में इन दोनों में से ही किसी एक के बेघर होने के चांस हैं।

Back to top button