Bigg Boss 18: विवियन या करणवीर नहीं, ये कंटेस्टेंट ने जीता ‘टाइम गॉड’ का खिताब

Bigg Boss 18: चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में ड्रामा शुरू हो चुका है। वहीं, ‘वीकेंड का वार’ के बाद वाले एपिसोड में पहला कैप्टेंसी टास्क हुआ है जिसमे घर के कैप्टन को ‘टाइम गॉड’ का टाइटल भी दिया गया है।

‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) हर दिन के साथ काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। वीकेंड के वार वाला एपिसोड इमोशंस से भरा रहा। एपिसोड की शुरुआत एलिस, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच एक छोटे से झगड़े से हुई, जो जल्दी ही एक बड़े गलतफहमी में बदल गया। सोमवार को बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ जिसमें सभी घरवालों को मौका मिला ‘टाइम गॉड’ बनने का। इस टास्क में अरफीन खान ने जीत हासिल की और वह इस सीजन की पहली कैप्टन बन गई हैं।

अरफीन कैप्टन बनने की खुशी को एन्जॉय कर पाती और इस एपिसोड का फोकस प्वाइंट बनता, एलिस कौशिक और श्रुतिका राज के बीच हुई लड़ाई ने पूरी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली।

अरफीन खान जीते कैप्टेंसी टास्क

जब श्रुतिका राज की बारी आई, तो उन्होंने एलिस कौशिक को कप्तानी की दौड़ से बाहर कर दिया. श्रुतिका ने आरोप लगाया कि एलिस अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ घुलती-मिलती नहीं हैं और ज्यादातर समय ईशा और अविनाश के साथ बिताती हैं. श्रुतिका ने यह भी आरोप लगाया कि एलिस ने कई बार उनके दक्षिण भारतीय लहजे का मजाक उड़ाया है. कैप्टेंसी टास्क में अरफीन खान जीत गईं.

उधर, टास्क के बाद घरवालों (Bigg Boss 18) के बीच में लड़ाई-झगड़ा भी देखने को मिला। नायरा बनर्जी और रजत दलाल में काफी लड़ाई हुई। इसके बाद नायरा रोने लगीं। दरअसल, नायरा ने टास्क के दौरान कहा था कि उनके हिसाब से रतज दलाल टाइम गॉड बनना डिजर्व नहीं करते हैं। इसी को लेकर दोनों में बहस हो गई। दूसरी ओर श्रुतिका अर्जुन और एलिस कौशिक के बीच में भी जंग हुई।

Back to top button