Vivian Dsena पत्नी संग हुए इंटीमेट, यूजर्स ने सोशल पर लिए मजे
Vivian Dsena intimate video viral: विवियन डीसेना की बिग बॉस 18 के घर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पत्नी नूरन अली के साथ इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं।
Vivian Dsena intimate video viral: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में इन दिनों फैमिली वीक देखने को मिल रहा है। जहां शिल्पा शिरोड़कर, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और विवियन डिसेना के परिवार के सदस्यों ने शुरूआत में एंट्री कर ली है. वहीं बिग बॉस हाउस का माहौल इमोशनल होते हुए दिख रहा है. इसी बीच विवियन वाइफ नौरेन अली ही नहीं बल्कि बेटी लयान भी शो में एंट्री करती हुई नजर आएंगी। क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
विवियन का विडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर विवियन डीसेना और उनकी पत्नी नूरन अली का एक वीडियो जमकर वायरल हो गया है। इस वीडियो में विवियन घर के अंदर आधी रात को अपनी पत्नी के साथ कोजी होते नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे को बाहों में भरते नजर आ रहे हैं। फिर नूरन ने उठकर विवियन को अपनी बाहों में लिया। नूरन और विवियन एक ही बिस्तर में काफी करीब नजर आए।
#VivianDsena apni wife ke sath SAMIKRAN bnane ki koshish krte hue?
— Dr. Vivek Sangwan (PhD) (@imviveksangwan) January 1, 2025
Vivian bhai 18 din baad ghar he jana hai, sabar krlo 😂#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 #KaranVeerMehra #ChumDarang #KashishKapoor #EishaSingh #ChahatPandey #ShrutikaArjun #AvinashMishra #ShilpaShirodkar #RajatDalal pic.twitter.com/9zIaeYCLP9
नूरन को देख इमोशनल हुए विवियन
वीडियो में घरवालों के जब कंटेस्टेंट को छोड़कर वापस जाने का समय होता है तो नौरेन अली की अपनी गोद में बेटी लयान को लेकर आती हैं. वहीं बेटी को देखते ही विवियन डिसेना के चेहरे की मुस्कुराहट देखने लायक होती है. जबकि बेटी को गोद में लेते ही वह इमोशनल होते हुए नजर आते हैं और वाइफ को भी गले लगा लेते हैं. इस वीडियो को देख फैंस ने रिएक्शन दिया है और वह काफी इमोशनल हो गए हैं.
Promo: Vivian Dsena finally met his daughter 🥹❤️pic.twitter.com/onq6xK58lY
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 1, 2025
जैसे ही विवियन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उनके इस इंटीमेट वीडियो पर कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- विवियन भाई 18 दिन बाद घर ही जाना है थोड़ा सब्र कर लेते। दूसरे ने लिखा- बीवी है उसकी, इसमें क्या समीकरण…वो एक दूसरे को गले लगा रहे हैं और साथ सो रहे हैं। तीसरे ने लिखा- कम के कम करणवीर और चुम की तरह चीप तो नहीं है बिना शादी के क्या-क्या करते हैं। चौथे ने लिखा- अरे उसकी बीवी ही तो है। इसी तरह के और भी कई कमेंट आए हैं।