Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड में कौन हो रहा घर से बेघर? ये कंटेस्टेंट टॉप पर!
Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 से इस हफ्ते बेघर होने के लिए कुल 6 लोग नॉमिनेट हुए हैं। आइए देखते हैं कि वोटिंग ट्रेंड में सबसे ज्यादा किसको वोट मिल रहे है।
Bigg Boss 18 Latest Voting Trend: बिग बॉस 18 इन दिनों काफी मजेदार होता जा रहा है। घर में कंटेस्टेंट के लड़ाई झगड़े और टाइम गॉड की गद्दी को लेकर युद्ध दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। इस बीच कई लोगों का मानना है की इस सीजन मेकर्स कई कंटेस्टेंट पर मेहरबानी दिखा रहे हैं। बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा। इसमें घर की टाइम गॉड ईशा सिंह अपनी पावर का इस्तेमाल करके घर के सदस्यों को नॉमिनेट करती नजर आएंगी। आइए जानते हैं कि इस सप्ताह घर से बेघर होने की लिस्ट में किन कंटेस्टेंट्स का नाम आया है।
वोटिंग ट्रेंड में कौन सा सदस्य टॉप पर
ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से अभी फिलहाल घर में जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनमें से जिसे सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं वो हैं करणवीर मेहरा। जी हां इस वक्त घर में सभी कंटेस्टेंट्स के टारगेट पर रहने वाले करणवीर को ही अब तक सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। ‘बिग बॉस 24*7’ के मुताबिक करणवीर को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। करणवीर ने अपनी गेम शुरुआत से ही काफी स्ट्रॉन्ग की हुई है। बस इसलिए बाहर से देखने वाली जनता करणवीर को सबसे ज्यादा पसंद भी कर रही है।
#BiggBoss18 Opening Voting
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 3, 2024
Trend 📈 ( Elimination Week – 9 )
1️⃣ #KaranveerMehra 🔝
2️⃣ #DigvijayRathee
3️⃣ #ChumDarang
4️⃣ #ShilpaShirodkar
5️⃣ #KashishKapoor
6️⃣ #SaraArfeenkhan
Your Vote 🗳️ Comment 💬
कौन हो सकता है एलिमिनेट?
वोटिंग ट्रेंड में अगर देखें तो दूसरे नंबर पर दिग्विजय राठी हैं। तीसरे नंबर पर चुम दरांग हैं। चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर। पांचवें नंबर पर कशिश कपूर और छठे नंबर पर सारा अरफीन खान हैं। इस हफ्ते अगर इसी तरह की वोटिंग ट्रेंड रहा तो सारा अरफीन खान को सबसे कम वोट मिलने की वजह से वो लास्ट नंबर पर हैं। इस लिए सारा एलिमिनेट हो सकती हैं।