
Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया के एविक्शन के बाद दो और कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ
Bigg Boss OTT 3: ग्रैंड फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है अब गेम और ज्यादा इंटेस होता जा रहा है। हाल ही में शो से दीपक चौरसिया बाहर हुए और अब खबरें हैं कि शो से दो और कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो गया है।
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एक के बाद एक एविक्शन देखने को मिल रहा है। शो को खत्म होने में अब बस 2 हफ्ते का वक्त बचा है, ऐसे में गेम बहुत ज्यादा इंटेंस होती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दीपक चौरसिया के जाने के बाद घर में दो और एविक्शन होंगे। ये कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं, बल्कि Sana Sultan और पिछले हफ्ते ही शो में आए Adnaan Shaikh होंगे। अदनान को बिग बॉस ने ही नॉमिनेट किया था।
अदनान और सना का सफर हुआ खत्म
रियलिटी शो Bigg Boss OTT 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए अदनान शेख और लगातार परफॉर्मेंस को लेकर सवालों के घेरे में बनी हुईं सना सुल्तान एविक्ट हो गई हैं। लव कटारिया और एल्विश यादव के कट्टर दुश्मन माने जाने वाले अदनान शेख जब घर में आए तो माना गया कि जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस बार सना सुल्तान एविक्ट हो गई हैं और साई केतन राव जिनके साथ सना अपना सबसे ज्यादा वक्त बिताती थीं अब वो थोड़े अकेले पड़ गए हैं।
— #BiggBoss_Tak
BREAKING & EXCLUSIVE! #BiggBoss_Tak
Sana Sultan and Adnan Shaikh has been EVICTED from #BiggBossOTT3 house(@BiggBoss_Tak) July 21, 2024
बिग बॉस के घर में अभी 1 हफ्ते पहले ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर अदनान शेख ने मेकर्स को काफी निराश किया। वीकेंड का वार पर सबसे कम वोटों के चलते दीपक चौरसिया को पहले ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। दीपक चौरसिया के बाहर होने के बाद रणवीर शौरी काफी दुखी दिखे।