
Big Boss OTT 3: अरमान मलिक का चौंकाने वाला खुलासा, लवकेश को एल्विश ने कराई शो में एंट्री…
Bigg Boss OTT 3: यूट्यूबर अरमान मलिक ने लवकेश कटारिया के बारे में एक चौंकाने वाला दावा किया है। अरमान मलिक ने कहा कि लवकेश का शो में हिस्सा लेना एल्विश यादव से जुड़ा हुआ है।
हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के एक लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक को एल्विश यादव के बारे में कई चौंकाने वाले दावे करते देखा गया था। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में पौलमी दास बाहर हो गई हैं। पौलमी और मुनिशा शो से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुई थीं और बाहरवाले को डिसाइड करना था कि कौन बाहर हो सकता है। इस पर बाहरवाले लवकेश, मुनीशा को बचाकर पौलमी को बाहर भेज देते हैं। इसके अलावा शो में अरमान मलिक भी लव के शो में पार्टिसिपेट करने पर कमेंट किया। उन्होंने एल्विश यादव का भी जिक्र किया।
एल्विश के अप्रोच से आए लवकेश
अरमान दरअसल शिवानी कुमारी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, सना मकबूल के साथ बैठे होते हैं। अरमान तब लवकेश को लेकर कहते हैं, असल में क्या है कटारिया को एक्सपीरियंस मिला हुआ है एल्विश का। एल्विश के अप्रोच से ही तो आया है ये यहां पर। अरमान ने कहा, “एल्विश की टीम ने अप्रोच किया था कि लवकेश कटारिया को ले लो। एल्विश के चलते ही लवकेश कटारिया बिग बॉस में आया है। उनके व्लॉग्स में भी वो बहुत दिखता है।
बता दें कि एलविश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके हैं। वो लवकेश कटारिया के बहुत अच्छे दोस्त हैं। लव जबसे Bigg Boss OTT 3 में आए हैं एल्विश उन्हें बराबर सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में एल्विश को शो में कटारिया के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए साई केतन राव को धमकी देते हुए भी देखा गया था। एल्विश ने केतन राव पर भ्रामक खेल खेलने का आरोप लगाया और उन्हें कटारिया से दूर रहने के लिए कहा।