
L2 Empuraan: ‘एम्पुरान’ की स्क्रीनिंग पर नहीं लगेगी रोक, आज दोबारा स्क्रीन पर आएगी मूवी
L2 Empuraan : मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत फिल्म एल2 एम्पुराण को लेकर चल रहे विवाद पर पूर्ण विराम लगाने के उद्देश्य से प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर ने मंगलवार को घोषणा की कि फिल्म में 24 कट लगाए जाएंगे।
L2 Empuraan : सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से विवादों में घिरी मलयालम फिल्म ‘एम्पुरान’ को लेकर सह-निर्माता एंटनी पेरुंबवूर ने मंगलवार को महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि विवाद के मद्देनजर फिल्म में 24 कट लगाए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल फिल्म के फिर से संपादन में जुटे लोगों ने एक भाग पूरा कर लिया है और दूसरा भाग मंगलवार को शुरू हो जाएगा। बुधवार से री-एडिट फिल्म का वर्जन स्क्रीन पर आने की संभावना है। इसके साथ ही फिल्म आज स्क्रीन पर आएगी।
‘एम्पुरान’ की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने से इनकार
केरल हाई कोर्ट ने मंगलवार को विवादास्पद फिल्म ‘एम्पुरान’ की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा, “क्या आपने फिल्म ‘एम्पुरान’ देखी है? आपकी आपत्ति क्या है? इसे सेंसर बोर्ड ने प्रमाणित किया था, है न? मुझे आपकी ईमानदारी पर संदेह है। इस फिल्म के कारण हिंसा भड़काने की एक भी शिकायत मुझे दिखाइए। ये पब्लिसिटी के लिए की गई है।”
विवाद की वजह से फिल्म में लगाए 24 कट
न्यायालय के आदेश में कहा गया, राज्य अटॉर्नी ने सेबिन थॉमस बनाम भारत संघ एवं अन्य के निर्णय की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एक बार अधिकारियों द्वारा प्रमाणन जारी कर दिए जाने के बाद, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म सही है। उन्होंने यह भी प्रस्तुत किया कि आज तक, राज्य पुलिस द्वारा कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है। इन्हें ध्यान में रखते हुए अंतरिम राहत के लिए याचिकाकर्ता की प्रार्थना को अस्वीकार किया जाता है। मामले की सुनवाई केरल उच्च न्यायालय की छुट्टी के बाद की जाएगी।”
याचिका के अनुसार, फिल्म में ऐसे दृश्य हैं जो 2002 के गोधरा दंगों का संदर्भ देते हैं और रक्षा मंत्रालय के बारे में अनुचित टिप्पणी करते हैं, इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस तरह से चित्रित करते हैं, जो उनकी विश्वसनीयता और ईमानदारी पर चोट करता है।
बता दें, गर्भवती महिला वाले हिंसक दृश्यों को हटा दिया गया है और खलनायक का नाम बेजरंगी से बदलकर बलदेव कर दिया गया है। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी के अनुरोध पर फिल्म की “धन्यवाद” स्लाइड से उनका नाम हटा दिया गया है।फिल्म में प्रमुख जांच एजेंसी एनआईए का गलत तरीके से उल्लेख किया गया है और अब नए वर्जन में उस हिस्से को म्यूट कर दिया गया है।