National Film Awards: पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

बॉलीवुड : इस बार सबसे ज्यादा टॉलिवुड (तेलुगू सिनेमा) ने 11 नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किये है .

Image Credit : Social Platform

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया। रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट 69वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म बनी है। जबकि पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया है। यह सम्मान पाने वाले अल्लू अर्जुन पहले तेलुगु एक्टर हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट और मिमी के लिए कृति सेनन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

इस बार अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगू एक्टर बन गए हैं। इससे पहले किसी भी तेलुगू एक्टर को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला था। जबकि हिंदी सिनेमा के एक्टर्स ने यह अवॉर्ड सबसे ज्यादा 25 बार, मॉलिवुड (मलयालम सिनेमा) के सितारों ने 14 बार, कॉलिवुड (तमिल सिनेमा) के कलाकारों ने 9 बार, बांग्ला सिनेमा के कलाकारों ने 5 बार, मराठी व कन्नड़ सिनेमा के एक्टर्स ने पांच-पांच बार व अंग्रेजी सिनेमा के कलाकारों ने अब तक दो बार बेस्ट एक्टर का नैशनल अवॉर्ड जीता है। तेलुगू सिनेमा के किसी कलाकार को पहली बार 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस तरह यह अवॉर्ड अल्लू अर्जुन समेत पूरे तेलुगू सिनेमा के लिए बेहद खास बन गया है।

सिर्फ Allu Arjun ही नहीं बल्कि टॉलिवुड के दूसरे कलाकारों को भी इस बार सबसे ज्यादा नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिले हैं। पिछले दिनों बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म RRR ने अलग अलग केटेगरी में आधा दर्जन नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। नेशनल फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट में तेलुगू सिनेमा के इस जोरदार प्रदर्शन के बारे में फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली के बाद से तेलुगू सिनेमा ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में अपनी जगह बनाई है और पुष्पा व RRR जैसी फिल्मों ने तेलुगू सिनेमा को नई पहचान दी है।

आलिया भट्ट और कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता है। दोनों एक्ट्रेसेस की खुशी का ठिकाना नहीं है।आलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो इस मोमेंट को हल्के में नहीं लेंगी और मेहनत करना जारी रखेंगी। वहीँ फिल्म मिमी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन खुशी के मारे शॉक्ड हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने इतना बड़ा अवॉर्ड जीत लिया है। कृति ने कहा कि वो अभी भी खुद को पिंच कर रही हैं।

आलिया ने अपने पोस्ट में कृति सेनन को भी बधाई दी। उन्होंने लिखा- मुझे याद है जब मैंने मिमी देखी थी। क्या पावरफुल परफॉर्मेंस थी। फिल्म को देखने के बाद मैं बहुत रोई थी। आप इस सम्मान की बहुत ज्यादा हकदार थीं।

कृति सेनन ने अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर लंबा नोट लिखा। कृति ने लिखा- फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण सर ने कहा था कि देखना, मिमी के लिए आपको नेशनल अवॉर्ड जरूर मिलेगा, अब मिल गया सर। शायद आपके बिना यह संभव नहीं होता।कृति ने इसके अलावा ऑडियंस और अपनी फैमिली का भी शुक्रिया अदा किया। कृति ने अपने नोट में आलिया भट्ट का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा- आलिया आपको भी बधाई। मैंने हमेशा आपके काम को एडमायर किया है। मैं आपके साथ यह अवॉर्ड शेयर करूंगी, इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।

Image Credit : Social Platform

पंकज त्रिपाठी ने फिल्म मिमी के लिए ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है। उन्होंने अपने दिवंगत पिता को यह अवॉर्ड डेडिकेट किया है। पंकज त्रिपाठी के पिता का चार दिन पहले निधन हो गया था। आज पिता जी होते तो खुश होते। मुझे याद है कि जब न्यूटन के लिए अवॉर्ड मिला था, तब वे काफी खुश हुए थे। यह अवॉर्ड पिता जी को समर्पित है।

इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई फिल्मों को एक से अधिक अवॉर्ड मिले। फिल्म RRR को कुल सात अवॉर्ड मिले। गंगूबाई काठियावाड़ी और सरदार उधम को पांच-पांच अवॉर्ड मिले। वहीं द कश्मीर फाइल्स ने दो अवॉर्ड अपने नाम किए।

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स –

Best Feature FilmR Madhavan’s Rocketry
Best ActorAllu Arjun (Pushpa)
Best Male SingerKaala Bhairava (Komuram Bheemudo from RRR)
Best Supporting ActressPallavi Joshi (The Kashmir Files)
Best DirectionNikhil Mahajan – Godavari (Marathi)
Best Popular Film Providing Wholesome EntertainmentRRR
Best Feature Film –  HindiSardar Udham
Best ChoreographyPrem Rakshith (RRR)
Best Music DirectionDevi Sri Prasad (Pushpa) and – MM Keeravani (RRR)
Best Makeup ArtistPreetisheel Singh D’souza (Gangubai Kathiawadi)
Special Jury AwardShershaah
Best EditingSanjay Leela Bhansalu (Gangubai Kathiawadi)
Best ScreenplayNayattu (Original), Gangubai Kathiawadi (Adapted and Dialogue)
Best Actress Alia Bhatt (Gangubai Kathiawadi) and Kriti Sanon (Mimi)
Best Female SingerShreya Ghoshal ( Maayava Chaayavaa from Iravin Nizhal)
Best Child ArtistBhavin Rabari (Chhello Show)
Best Supporting ActorPankaj Tripathi (Mimi)
Nargis Dutt Award for Best Film on National IntegrationThe Kashmir Files
Best Action DirectorKing Soloman (RRR)
Best Special EffectsV Srinivas Mohan (RRR)
Best Costume DesignerVeera Kapur Ee (Sardar Udham)
Best Production designDmitrii Malich and Mansi Dhruv Mehta (Sardar Udham)
Best AudiograophyChavittu (Malayalam), Jhilli (Bengali), Sardar Udham (Hindi)
Best CinematographyAvik Mukhopadhyay (Sardhar Udham)
Credit : Social Media
Back to top button