आदर जैन की मेहंदी में पहुंचा कपूर खानदान, Alia Bhatt चोटी ने खींचा ध्यान

Alia Bhatt Look: आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने क्रिस्चियन शादी की थी और अब वो हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं. कपल की शादी के फंक्शन की शुरुआत हो गई.

Alia Bhatt Look: गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब आदर जैन और अलेखा आडवाणी फिर से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मुंबई में एक भव्य मेहंदी समारोह के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। कपूर खानदान के लाडले नवासे की शादी में पूरा कपूर खानदान उमड़ पड़ा है। बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस शादी का हिस्सा बने हैं। आलिया के साथ उनकी मां भी इस शादी में शामिल होने के लिए बेटी और दामाद के साथ पहुंचीं। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

आलिया भट्ट का लुक चर्चा में

इस दौरान का आलिया भट्ट का लुक चर्चा में बना हुआ है. आलिया सज-धजकर फंक्शन में पहुंचीं. वो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.आलिया ने अपने लुक को हैवी ईयररिंग्स और हाई चोटी से कंप्लीट किया. आलिया पूरे लुक में चोटी फ्लॉन्ट करती दिखीं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

करीना कपूर खान अपनी चचेरे भाई की मेहंदी सेरेमनी में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं, क्योंकि वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ इस समारोह में शामिल हुई थीं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर सहित कई लोगों को कपल के फंक्शन में शामिल होते हुए स्पॉट किया गया.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

हाल ही में रणधीर कपूर के बर्थडे पर करण कपूर और कुणाल कपूर को नीतू कपूर के साथ स्पॉट किया गया था. दोनों ने नीतू कपूर के साथ पैपराजी के लिए पोज भी दिए थे और तभी से करण कपूर चर्चा में बने हुए हैं. एक बार फिर एक्टर को कपूर खानदान के फंक्शन में देखकर फैंस को शशि कपूर की याद आ गई है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि करण कपूर को देखते ही शशि कपूर की याद आ जाती है. वहीं दूसरे एक य़ूजर लिखते हैं कि करण कपूर आज भी पहले जीतने ही यंग दिखते हैं. करण कपूर को आज भी उनके फैंस बॉम्बे डाइंग मैन के नाम से जानते हैं. एक्टर को कंपनी के एड फिल्म में देखा गया था

Back to top button