
Aamir Khan की Sitaare Zameen Par OTT नहीं, इस सोशल प्लेटफॉम पर होगी रिलीज
Sitaare Zameen Par : आमिर खान अपनी लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर के लिए नया तरीका अपना रहे हैं। उनकी फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी लेकिन इसके बाद ये ओटीटी पर नहीं आएगी।
Sitaare Zameen Par : सुपरस्टार आमिर खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं, जो अपनी लगभग हर फिल्म में एक अनोखा एक्सपेरिमेंट किया करते हैं. वो अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने की लाख कोशिश करते हैं. इसी कोशिश में अब एक्टर अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए एक ऐसा फैसला लेने वाले हैं जो उनकी फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
YouTube पर आएगी फिल्म
दरअसल, आमिर खान अब अपनी इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने के आठ हफ्ते यानी दो महीने बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू (PPV) मॉडल पर रिलीज करेंगे। अगर बात बन जाती है, तो दर्शकों को घर बैठे आराम से बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फिल्म देखने का मौका मिलेगा। इससे दर्शकों की जेब तो ढीली होगी, पर आमिर और फिल्म के मेकर्स को जरूर फायदा होगा।
आमिर ने अपने इस प्लान को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने के लिए बनाया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ‘सितारे जमीन पर’ को थिएटर्स में रिलीज के दो हफ्ते बाद यूट्यूब पर रिलीज कर सकते हैं. वो अपनी फिल्म को ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाना चाहते हैं जिसके लिए वो यूट्यूब पर फिल्म को ‘पे पर व्यू’ के हिसाब से इसे स्ट्रीम करेंगे.