सितारे जमीन पर नयी कंट्रोवर्सी; हॉलीवुड फिल्म की कॉपी निकली आमिर की फिल्म?

रीमेक है आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, Mr. परफेक्शनिस्ट हो रहे ट्रोल…

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की मूवी सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को देखते ही हमें ये इंग्लिश फिल्म याद आ गई। आप भी जानें क्या है माजरा?

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ था. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ था जिसे काफी पसंद भी किया गया. लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया यूजर ने आमिर खान की इस फिल्म को कॉपी करार दे दिया. एक्टर की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर इंग्लिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की रीमेक है. इंग्लिश फिल्म ‘चैंपियंस’ इसकी नाम की स्पैनिश फिल्म पर बेस्ड है.

नेटिजन्स ने आमिर को किया ट्रोल

ट्रेलर के साथ चैंपियंस के सीन जोड़ते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘फॉरेस्ट गंप की असफलता के बाद आमिर को रीमेक से दूर रहना चाहिए था’. एक ने कमेंट किया, ‘सौभाग्य से, ‘चैंपियंस’, ‘फॉरेस्ट गंप’ की तुलना में कम मशहूर है इसलिए कम ही लोगों को यह पता है. लेकिन फिर भी यह अच्छा नहीं लगता’. एक अन्य ने कहा, ‘फिल्म को फ्रेम बाय फ्रेम कॉपी करने में परफेक्शनिस्टट. एक ने लिखा, ‘मुझे लगा कि मामू इसमें कुछ नयापन लाएंगे, लेकिन यह फ्रेम-टू-फ्रेम रीमेक है. कहानी 99 प्रतिशत एक जैसी लग रही है’

Looks like SZP is a frame-by-frame copy of the Spanish hit Campeones(2023).
byu/Chai_Lijiye inBollyBlindsNGossip

सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आउट होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर की इस फिल्म की ‘चैंपियंस’ से तुलना कर डाली है. लोगों ने रेडिट पर चैंपियंस और सितारे जमीन पर के विजुअल्स को एक साथ शेयर करते हुए दोनों के सीन को कंपेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान की फिल्म में हर सीन को हूबहू कॉपी किया गया है।

नेटिजन्स ने रेडिट पर फ्रेम-बाय-फ्रेम तुलना भी पोस्ट की है. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आमिर खान को बुरी तरह ट्रोल किया गया है. रेड्ट पर वायरल वीडियो पर लिखा, ‘आमिर खान ने फिल्म को सीन-दर-सीन बखूबी कॉपी किया है. इसीलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है’. वहीं एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘फॉरेस्ट ग्रंप के बाद आमिर खान को रीमेक से दूर रहना चाहिए था. ये भी पिट जाएगी.’

सितारे जमीन पर की बात करें ये फिल्म 20 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

Back to top button