Abhishek-Aishwarya के फैंस के लिए गुड न्यूज, डिवोर्स रुमर के बीच फिल्म?

Abhishek-Aishwarya: बीते दिनों ये खबर आई कि अभिषेक बच्चन ने निमरत कौर की वजह से ऐश्वर्या राय से दूरी बनाई है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ये सभी खबरें झूठी हैं और अभिषेक और ऐश्वर्या साथ में एक फिल्म लेकर आ रहे हैं।

Nimrat Kaur का नाम इन दिनों हेडलाइंस में छाया हुआ है। वजह अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ उनका नाम जुड़ना है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच चल रहे कथित मतभेद पिछले काफी समय से चल रहे हैं। अफवाहें तो हैं कि दोनों (Abhishek-Aishwarya) के बीच तलाक की स्थिती आ गई है। पिछले काफी समय से चल रहीं इन अफवाहों को लेकर दोनों ने चुप्पी साधी हुई है। लेकिन, तलाक की अफवाहों के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फिर एक साथ नजर आने वाले हैं। जान लीजिए क्या माजरा है।

पहली बार गुरु में साथ किया था काम

मणिरत्नम की ‘गुरु’ ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को साल 2007 में तब साथ लेकर आई थी, जब वे शादी के बंधन में बंधे थे। इनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद मणिरत्नम ने रावण में इन्हें फिर कास्ट किया। अब टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार फिल्ममेकर ने इन्हें तीसरी बार साथ लाने के लिए एक दमदार स्टोरी ढूंढ ली है।

हाल ही में अपनी शादी में चल रहीं परेशानी की फुसफुसाहट के बावजूद चुप्पी साध रखी है. ऐसा पहले भी वो झेल चुके हैं. 2014 में भी इसी तरह के दावे सामने आए थे, लेकिन अभिषेक ने उन्हें खारिज कर दिया और एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘ठीक है. इसलिए मुझे विश्वास है कि मैं तलाक ले रहा हूं. मुझे बताने के लिए धन्यवाद! क्या आप मुझे बताएंगे कि मैं कब फिर से शादी कर रहा हूं?’

Back to top button