तलाक के रूमर्स के बीच साथ नजर आए अभिषेक-ऐश्वर्या, सोशल मीडिया पर अलग ट्रैक शुरू…

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की कुछ फोटोज सामने आई हैं जिन्हें देखकर फैंस काफी खुश हैं। दोनों की तस्वीरें बीते दिन के एक इवेंट की हैं और दोनों साथ में खुश नजर आ रहे हैं।

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Photos Viral: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें पिछले कुछ महीनों से जोरों पर थीं। हर तरफ यही चर्चा थी की बच्चन परिवार में फूट पड़ चुकी है और ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में भी तनाव है। अब तक दोनों को हर जगह अलग-अलग ही देखा जा रहा था। लेकिन, अब बॉलीवुड कपल की ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच सब ठीक ना होने की बात कहने वालों के मुंह में ताला लग जाएगा।

ऐश्वर्या-अभिषेक साथ

फोटोज में दोनों साथ और खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने एक इवेंट से फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या और अभिषेक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक साथ नजर आ रहे हैं। किसी फोटो में दोनों साथ खड़े हैं तो किसी में ऐश्वर्या सेल्फी ले रही हैं तो अभिषेक पोज दे रहे हैं।

बता दें कि कई महीनों से यह अफवाह फैली हुई थी कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इस साल जुलाई में जब ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं, तब से ऐसी अफवाहें फैलनी शुरू हुई थी कि बॉलीवुड के इस पावर कपल की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया जिसमें दिखाया गया कि अभिषेक भी अपनी बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में मौजूद थे. वहीं इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लग रहा है कि कपल के बीच सब कुछ ठीक है. इसी के साथ फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं.

Back to top button